रसोइया संघ ने किया प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन

जमुई। अखिल भारतीय ग्रामीण खेत मजदूर सभा के आहवान पर बुधवार को रसोइया ने शहर के आंबेडकर चौक से विरोध जुलूस निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 06:22 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 06:22 PM (IST)
रसोइया संघ ने किया प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन
रसोइया संघ ने किया प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन

जमुई। अखिल भारतीय ग्रामीण खेत मजदूर सभा के आहवान पर बुधवार को रसोइया ने शहर के आंबेडकर चौक से विरोध जुलूस निकाला। मार्च प्रखंड़ मुख्यालय में धरना व प्रदर्शन में तब्दील हो गया। जुलूस का नेतृत्व भाकपा माले के जयराम तुरी कर रहे थे। आंबेडकर चौक से निकला जुलूस मुख्य बाजार, नवाब रोड़, शहीद सुनील चौक, बस स्टैंड, कपूरी चौक होकर प्रखंड मुख्यालय पहुंचा। इस मौके पर जयराम तुरी ने कहा कि पिछले सात जनवरी से मध्याह्न भोजन योजना के तहत विद्यालय में कार्यरत रसोइया हड़ताल पर हैं जिसकी सूचना पूर्व में संबंधित संगठनों द्वारा विभागों के अधिकारियों को दिया जा चुका है। लेकिन सरकार और संबंधित विभाग संवेदनशील बना हुआ है। मौके पर गुलटेन पुझार, मोमताल मियां, प्रमिला देवी, मुनी देवी, सरिता देवी, रेहाना खातुन, सरमीला देवी, छोटू बास्के सहित कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी