एएनएम पर दर्ज हुआ मामला

जमुई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा के प्रसव कक्ष में एएनएम की लापरवाही से प्रसूता की मौत मामले में थानाध्यक्ष सीपी यादव ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 07:21 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 06:10 AM (IST)
एएनएम पर दर्ज हुआ मामला
एएनएम पर दर्ज हुआ मामला

जमुई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा के प्रसव कक्ष में एएनएम की लापरवाही से प्रसूता की मौत मामले में थानाध्यक्ष सीपी यादव ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। दो दिन पहले मांगोबंदर से आई प्रसूता प्रतिमा कुमारी की मौत प्रसव कक्ष में तैनात एएनएम रेणु कुमारी की लापरवाही के कारण हुई थी। इस दौरान अत्यधिक रक्तस्राव होने से उसे जमुई सदर अस्पताल रेफर किया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर मृतका के पति रवि कुमार ने खैरा थाना में आवेदन दिया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष सीपी यादव ने बताया कि आवेदन के आलोक में एफआइआर दर्ज किया गया है तथा पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

chat bot
आपका साथी