नहीं था धूप से बचाव का बंदोबस्त

जमुई। मतदान केन्द्रों पर धूप से बचाव के लिए शेड की व्यवस्था कहीं नहीं दिखी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 May 2017 05:43 PM (IST) Updated:Sun, 21 May 2017 05:43 PM (IST)
नहीं था धूप से बचाव का बंदोबस्त
नहीं था धूप से बचाव का बंदोबस्त

जमुई। मतदान केन्द्रों पर धूप से बचाव के लिए शेड की व्यवस्था कहीं नहीं दिखी। कुछेक मतदान केन्द्रों पर स्थानीय स्तर पर मतदाताओं ने बचाव के लिए मतदान केन्द्र के आगे तिरपाल लगाकर धूप से बचाव का भरसक प्रयास किया। धूप का फायदा कुछेक मतदान केन्द्रों पर प्रत्याशियों ने भी उठाने की कोशिश की और मतदाताओं की सहानुभूति बटोरने के लिए उनके बीच छाते का वितरण किया। धूप में मतदान के लिए कतारबद्ध मतदाताओं ने अपनी सुविधा अनुसार धूप से बचाव का बंदोबस्त किया। किसी ने सुबह-सवेरे ही मतदान कर निवृत हो लेने में भलाई समझी तो कतार से बचने के लिए किसी ने दोपहर में भी छाते और गमछे का सहारा लेकर कम समय में मतदान कर निकल लिए। नगर परिषद चुनाव और ऊपर से सूर्य की तपिश के कारण शहर की सड़कें सूनी रही। मुख्य सड़कों पर इक्के-दुक्के मतदाताओं का आवागमन तथा प्रशासन और प्रेस की वाहनों का परिचालन के सिवा अन्य किसी वाहन का परिचालन बंद रहा।

chat bot
आपका साथी