आदर्श मतदान केन्द्र पर 1920 मतदाता करेंगे मतदान

जमुई। वार्ड संख्या एक मध्य विद्यालय खैरमा स्थित मतदान केन्द्र एक को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 May 2017 03:01 AM (IST) Updated:Sun, 21 May 2017 03:01 AM (IST)
आदर्श मतदान केन्द्र पर 1920 मतदाता करेंगे मतदान
आदर्श मतदान केन्द्र पर 1920 मतदाता करेंगे मतदान

जमुई। वार्ड संख्या एक मध्य विद्यालय खैरमा स्थित मतदान केन्द्र एक को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। मध्य विद्यालय खैरमा स्थित उक्त मतदान केन्द्र पर कुल 1920 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहां एक सहायक मतदान केन्द्र भी स्थापित किया गया है जिसमें एक पर 964 तथा दूसरे पर 956 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उक्त मतदान केन्द्र पर सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। निर्वाची पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि आदर्श मतदान केन्द्र पर पानी, पंखा, कुलर की व्यवस्था की गई है। यहां पहला मतदान करने वाले मतदाता को फूल-माला देने की व्यवस्था है। उक्त मतदान केन्द्र को सजाने के लिए बैलून तथा मतदाताओं के बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सी की व्यवस्था की गई है। खैरमा के मतदान केन्द्र को आदर्श मतदान केन्द्र बनाए जाने से विनय कुमार, सतेन्द्र कुमार ¨सह समेत अन्य मतदाताओं ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि इससे मतदाताओं में उत्साह का संचार हुआ है और यहां के मतदाता मतदान को लेकर काफी उत्साहित हैं। रविवार को होने वाले मतदान में जमकर हिस्सा लेने की योजना बना रहे हैं।

chat bot
आपका साथी