चार छात्रों को मिलेगा सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का लाभ

जमुई। सरकार द्वारा पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं को मुख्यधारा से जोड़ने के साथ-साथ सिविल सेवा में अच्छे प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Dec 2018 06:16 PM (IST) Updated:Tue, 18 Dec 2018 06:16 PM (IST)
चार छात्रों को मिलेगा सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का लाभ
चार छात्रों को मिलेगा सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का लाभ

जमुई। सरकार द्वारा पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं को मुख्यधारा से जोड़ने के साथ-साथ सिविल सेवा में अच्छे प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत अत्यंत पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं को केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित सिविल सेवा परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को आर्थिक सहायता प्रदान किया जाएगा ताकि उनकी सफलता में आर्थिक समस्या उत्पन्न न हो। वर्ष 2018 में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में जिले के चार छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल किया है जिन्हें मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत प्रोतसाहन राशि को लेकर आवेदन दिया है जिसकी जांच की जा रही है। जिला कल्याण पदाधिकारी शमशाद खां ने बताया कि इस योजना के तहत जिले के जय प्रकाश गुप्ता, कुमारी अनीशा, अभिषेक कुमार गुप्ता, एवं शिवेन्दू आलोक का चयन किया गया है जो बीपीएससी 2018 की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण हुए हैं। इस योजना के तहत छात्रों को 50 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाएगा ताकि आगे मुख्य परीक्षा की तैयारी में आर्थिक बाधा उत्पन्न न हो । इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों को बिहार का नागरिक होने के साथ-साथ चयनित अभ्यर्थी एवं उनके पिता को किसी सरकारी या राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित संस्थाओं की सेवा में नियोजित नहीं होना चाहिए।

chat bot
आपका साथी