नप के दैनिक मजूदरों ने कार्यालय के समक्ष किया हंगामा

जमुई। गुरुवार को दैनिक सफाई मजदूर बकाए वेतन की मांग को लेकर नगर परिषद कार्यालय में हंगामा किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Dec 2018 07:29 PM (IST) Updated:Thu, 13 Dec 2018 07:29 PM (IST)
नप के दैनिक मजूदरों ने कार्यालय के समक्ष किया हंगामा
नप के दैनिक मजूदरों ने कार्यालय के समक्ष किया हंगामा

जमुई। गुरुवार को दैनिक सफाई मजदूर बकाए वेतन की मांग को लेकर नगर परिषद कार्यालय में हंगामा किया। दैनिक मजदूरों ने बताया कि विगत 3 महीने से हमलोगों का वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है जिसके चलते हमलोगों के सामने आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है। भाड़े के मकान में रहने के कारण मकान मालिक घर खाली करने को कहता है। वहीं दुकानदार राशन देने से भी परहेज करने लगे हैं। स्कूल का फीस बाकी होने के कारण स्कूल बच्चे नहीं जा पा रहे है। इधर कार्यालय में अपनी वेतन की मांग करने पर सिर्फ झूठा वादा करते हैं जबकि कार्यालय कर्मी एवं अस्थाई मजदूर को वेतन का भुगतान किया जा रहा है। वहीं सफाई मजदूरों ने बड़ा बाबू पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमलोगों का वेतन बनाने के नाम पर बड़ा बाबू त्रिपुरारी ठाकुर दो हजार रुपये का मांग करते हैं। दैनिक मजदूरों ने बताया कि रिटायरमेंट के बाद बड़ा बाबू के रूप में त्रिपुरारी ठाकुर को प्रावधानों की अवहेलना कर सेवा विस्तार कर रखा गया है जो हमलोगों के साथ बराबर नाइंसाफी करते हैं। दैनिक सफाई मजदूरों ने कहा कि अगर वेतन का भुगतान नहीं किया जाएगा तो हम सफाई कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इधर बड़ा बाबू से पूछने पर बताया कि नगर परिषद के आंतरिक मद में पैसे की कमी होने के कारण मजदूरों का वेतन भुगतान नहीं किया जा सका है। नगर परिषद के उपाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि जल्द ही सभी मजदूरों को वेतन का भुगतान कराया जाएगा। वेतन की मांग को लेकर मजदूर संघ के ¨टकू हरिजन, बंगाली मेहतर ,छोटू मेहतर ,अशोक मेहतर ,मुन्ना कुमार मल्लिक ,ब्यूटी कुमार के अलावा दर्जनों महिला व पुरुष सफाई मजदूर शामिल थे।

chat bot
आपका साथी