नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 302 मतदान केंद्रों पर स्पेशल पुलिस की होगी तैनाती : डीएम

जमुई। लोक सभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा बैठक बुधवार को संवाद कक्ष में आयोजित हुई। बैठक की शुरुआत दे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 08:33 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 08:33 PM (IST)
नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 302 मतदान केंद्रों पर स्पेशल पुलिस की होगी तैनाती : डीएम
नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 302 मतदान केंद्रों पर स्पेशल पुलिस की होगी तैनाती : डीएम

जमुई। लोक सभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा बैठक बुधवार को संवाद कक्ष में आयोजित हुई। बैठक की शुरुआत देश में लोकतंत्र को मजबूत बनाने एवं सरकार के गठन में सहभागी बनने के लिए पो¨लग बूथ पर जरूर जाऊंगा। साथ ही पड़ोसियों और दोस्तों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करूंगा के संकल्प के साथ हुई। साथ ही पोस्टकार्ड से पत्र लिखकर परिचितों को मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की गई । बैठक में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने तैयारी की समीक्षा करते हुए कहा कि लोक सभा चुनाव शांति पूर्ण निष्पक्ष सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए गठित सभी 19 कोषांग के अधिकारी अपने दायित्वों का सही तरीके से निर्वहन करते हुए कार्य में तेजी लाएं। इस दौरान उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अंतर्गत कुल 302 मतदान केंद्रों पर ज्यादा से ज्यादा स्पेशल पुलिस बल की तैनाती होगी तथा उन मतदान केंद्रों पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी। इसके अलावा पो¨लग पार्टी को मतदान केंद्र पर खाना पकाकर देने की जिम्मेवारी मध्याह्न भोजन के रसोईया को दी जाएगी। इसके लिए उसे मेहनताना चुनाव कोष से दिया जाएगा। आचार संहिता लागू होने के उपरांत किसी भी पार्टी की सभा करने से पहले 72 घंटे पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा । सभा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरा जाएगा। उन्होंने लाइसेंसी हथियार सत्यापन पर जोर देते हुए कहा कि जो हथियार सत्यापन नहीं कराएंगे उनका लाइसेंस निलंबित कर हथियार सीज कर लिया जाएगा। बैठक में डीएम ने नोडल पदाधिकारी वंदना कुमारी को पीसीपी का गठन रूट चार्ट के अनुसार करने का निर्देश देते हुए सभी बूथों पर शुद्ध पेयजल, शौचालय, बिजली आदि की व्यवस्था करने का विशेष निर्देश दिया है। प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु, वाहन प्रबंधन एवं सुगम कोषांग के नोडल पदाधिकारी रवि कुमार, आदर्श आचार संहिता एवं जन शिकायत निवारण कोषांग के नोडल पदाधिकारी संतोष कुमार, ईवीएम प्रबंधन के नोडल पदाधिकारी मोहम्मद अतहर, वज्रगृह एवं मतगणना कोषांग के प्रभारी आलोक कुमार, सामग्री प्रबंधन के सुबोध कुमार, प्रेक्षक कोषांग के रजनीश, अभ्यर्थी अनुश्रवण कोषांग के मोहन कुमार, विधि व्यवस्था, वीएम जिला सुरक्षा प्लान कोषांग के संतोष कुमार, स्वीप मीडिया के संजय कुमार वर्मा , कम्युनिकेशन सुविधा समाधान व आईटी कोषांग के प्रभारी राकेश कुमार तथा उप निर्वाचन पदाधिकारी गुलाब लकड़ी सहित अन्य पदाधिकारियों के कार्यों की डीएम ने गहन समीक्षा की।

chat bot
आपका साथी