अनियंत्रित बस से कुचल कर छात्र की मौत, सड़क जाम

जमुई। गिद्धौर पावर ग्रिड मोड़ के समीप रविवार को मुख्यमार्ग पर जमुई की ओर से आ रही एक यात्री बस ने सड़क पार कर रहे स्कूली छात्र गोलू कुमार (10) को कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 06:59 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 06:59 PM (IST)
अनियंत्रित बस से कुचल कर छात्र की मौत, सड़क जाम
अनियंत्रित बस से कुचल कर छात्र की मौत, सड़क जाम

जमुई। गिद्धौर पावर ग्रिड मोड़ के समीप रविवार को मुख्यमार्ग पर जमुई की ओर से आ रही एक यात्री बस ने सड़क पार कर रहे स्कूली छात्र गोलू कुमार (10) को कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जमुई-देवघर मुख्यमार्ग को जाम कर दिया। जाम के कारण तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा। बाद में एसडीओ लखींद्र पासवान ने मौके पर पहुंच लोगों को समझा-बुझाकर शांत कर जाम हटाया। जानकारी के अनुसार गिद्धौर निवासी रंजीत ठाकुर का पुत्र गोलू कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय पतसंड़ा का छात्र है। रविवार को वह मुख्य सड़क पार कर अपने घर जा रहा था। इसी क्रम में जमुई की ओर से तीव्र गति से आ रही अन्नपूर्णा ट्रेवल्स यात्री बस की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सड़क दुर्घटना की खबर मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया और मुख्यमार्ग को जाम कर दिया गया। जाम की सूचना पर अनुमंडल पदाधिकारी लखीन्द्र पासवान, सीओ अखिलेश प्रसाद सिन्हा, पुलिस निरीक्षक एस राम, लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ¨सह, अवर निरीक्षक सीपी महतो, सुनील कुमार, जदयू नेता शैलेन्द्र कुमार मौके पर पहुंच कर परिजन एवं ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया और जाम तुड़वाया गया। मौके पर मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत मिलने वाली 20 हजार रुपए एवं कबीर अंत्येष्टि के तहत 3 हजार मुखिया द्वारा दिया गया। तदुपरांत गिद्धौर पुलिस ने मृत छात्र का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

chat bot
आपका साथी