स्वाइप मशीन से एटीएम कार्डधारकों की दूर होगी परेशानी

जमुई। एटीएम कार्डधारकों के लिए अ'छी खबर है। रुपये निकालने की जल्दी हो और एटीएम में लंबी कतार हो तो ¨चता बिलकुल न करें।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Apr 2017 03:01 AM (IST) Updated:Fri, 21 Apr 2017 03:01 AM (IST)
स्वाइप मशीन से एटीएम कार्डधारकों की दूर होगी परेशानी
स्वाइप मशीन से एटीएम कार्डधारकों की दूर होगी परेशानी

जमुई। एटीएम कार्डधारकों के लिए अच्छी खबर है। रुपये निकालने की जल्दी हो और एटीएम में लंबी कतार हो तो ¨चता बिलकुल न करें। बैंक अवधि में बैंक के भीतर भुगतान काउंटर पर एटीएम कार्ड से स्वाइप मशीन द्वारा जमा-निकासी के साथ-साथ रुपये हस्तांतरण का काम भी किया जा रहा है। यह सुविधा फिलहाल स्टेट बैंक ने शुरू की है। मुख्य प्रबंधक मनोज कुमार की मानें तो जिले के सभी शाखाओं में यह सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। इससे पर्ची भरने की झंझट से मुक्ति मिली है। साथ ही समय की बचत और कार्डधारकों को एटीएम के बाहर धूप में खड़े होने की जहमत से छुट्टी मिल जाएगी। यह सारा कुछ डिजिटल इंडिया अभियान के तहत किया जा रहा है। इस अभियान में कैशलेस व पेपरलेस इंडिया बनाने के लिए जद्दोजहद की जा रही है। हालांकि इसकी जानकारी अभी बहुत कम लोगों को है। इसलिए एटीएम में भीड़ लग रही है जबकि स्वाइप मशीन के काउंटर पर लोगों की संख्या नगण्य है।

------------------

यह है सुविधा

कैश काउंटर पर स्वाइप मशीन रखा गया है जो कम्प्यूटर स्क्रीन से जुड़ा हुआ है। स्वाइप मशीन में कार्ड स्वाइप करने तथा पिन इंटर करते ही जमा, निकासी व ट्रांसफर का विकल्प सामने आता है। जो आप करना चाहते हैं उसका चयन करने के बाद जमा-निकासी का विस्तृत ब्यौरा कम्प्यूटर स्क्रीन पर सामने आ जाता है। कैश काउंटर पर मौजूद कर्मी स्क्रीन पर आए डीटेल्स के मुताबिक जमा-निकासी का काम पूरा कर लेते हैं। इसको बढ़ावा देने के लिए प्रबंधन भी सभी खाता धारकों को कार्ड मुहैया कराने में जुटा है। इसके साथ ही ग्राहकों को कार्ड का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाता है।

chat bot
आपका साथी