रेल चक्का जाम को ले गांवों का दौरा

जमुई। आगामी 27 मई को सिमुलतला रेल स्टेशन में ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर आयोजित रेल चक्का जाम को लेकर पूर्व पार्षद श्रीकांत यादव के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर बड़ी संख्या में भाग लेने का आह्वान किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 May 2017 06:48 PM (IST) Updated:Mon, 22 May 2017 06:48 PM (IST)
रेल चक्का जाम को ले गांवों का दौरा
रेल चक्का जाम को ले गांवों का दौरा

जमुई। आगामी 27 मई को सिमुलतला रेल स्टेशन में ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर आयोजित रेल चक्का जाम को लेकर पूर्व पार्षद श्रीकांत यादव के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर बड़ी संख्या में भाग लेने का आह्वान किया। पूर्व पार्षद ने क्षेत्र के नागवे, असहना, गोदेया, बनगांवा, कनौदी, ढोढरी और चकाई प्रखंड के कल्याणपुर, घुटवे, राम¨सगडीह पंचायत के अलावा बांका जिले के चांदन प्रखंड के कई गांव का दौरा किया। पूर्व पार्षद ने कहा कि रेल चक्का जाम को ऐतिहासिक बनाने के लिए वे क्षेत्र के दर्जनों जुझारू कार्यकर्ताओं के साथ हर उस गांव का दौरा करेंगे जहां के ग्रामीण अपनी रेल यात्रा सिमुलतला से प्रारंभ करते है। उन्होंने कहा कि प्रचार-प्रसार भी 25-26 मई को कर लोगों को 27 मई को सिमुलतला रेल स्टेशन बुलाकर सिमुलतला में तीन ट्रेनों के ठहराव की मांग को विधिपूर्वक रखेंगे। जानकारी हो बीते 19 मई को एक ज्ञापन महाप्रबंधक कोलकाता, डीआरएम आसनसोल के साथ कई अन्य रेल के वरीय अधिकारी को सिमुलतला स्टेशन प्रबंधक के माध्यम से देकर धनबाद-पटना इंटरसिटी, टाटा-छपरा एवं सियालदह-बलिया के ठहराव की मांग है।

chat bot
आपका साथी