भवन निर्माण में कोताही बरतनेवाले 35 प्रभारियों पर गिरी गाज

जमुई। बुधवार को बीआरसी सोनो में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान समरबहादुर सिंह क

By Edited By: Publish:Wed, 31 Aug 2016 07:29 PM (IST) Updated:Wed, 31 Aug 2016 07:29 PM (IST)
भवन निर्माण में कोताही बरतनेवाले 35 प्रभारियों पर गिरी गाज

जमुई। बुधवार को बीआरसी सोनो में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान समरबहादुर सिंह के तेवर तल्ख दिखे। असैनिक कायरें की समीक्षात्मक बैठक के दौरान डीपीओ ने स्पष्ट किया कि 30 सितंबर तक भवन निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करनेवाले विद्यालय प्रभारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उनपर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। दरअसल सोनो में 35 ऐसे विद्यालय प्रभारी हैं जिन्होंने वर्ष 2006 से अभी तक भवन निर्माण से जुड़ा पूर्णता प्रमाण पत्र समर्पित नहीं किया है। इसका आशय यह कि भवन निर्माण मद की राशि गबन का आरोप उक्त प्रभारियों पर है। डीपीओ ने वैसे चिन्हित प्रभारियों को अंतिम चेतावनी दी कि 30 सितंबर की डेटलाइन खतम होते ही वे जेल जाने को तैयार रहें। यहा बता दें कि सोनो शैक्षणिक अंचल के दो प्रभारियों को ऐसी ही लापरवाही के आरोप में जेल की हवा खानी पड़ी। डीपीओ कार्यालय से बीईओ सोनो को निर्गत पत्र में दो और शिक्षकों पर गाज गिरी है। प्राथमिक विद्यालय सगबरिया व प्रा वि हरिजन टोला चंद्रा के प्रभारियों पर भवन निर्माण में लापरवाही बरतने को ले प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश निर्गत किया गया है। पिछले 10 महीनों से वैसे 35 प्रभारियों के वेतन पर भी विभागीय रोक लगी हुई है। समीक्षात्मक बैठक में डीपीओ समर बहादुर सिंह के साथ सहायक अभियंता अभिषेक कुमार, कनीय अभियंता अंकित कुमार व विशेश्वर यादव, बीईओ रामाकात साह, बीआरपी संजय कुमार पाडेय, राजेंद्र दास आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी