लापता पांच बच्चों को पुलिस ने किया बरामद

जमुई। खैरा थाना क्षेत्र के खलारी गांव से लापता पांच बच्चों को पुलिस ने बरामद किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 May 2017 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 24 May 2017 03:00 AM (IST)
लापता पांच बच्चों को पुलिस ने किया बरामद
लापता पांच बच्चों को पुलिस ने किया बरामद

जमुई। खैरा थाना क्षेत्र के खलारी गांव से लापता पांच बच्चों को पुलिस ने बरामद किया है। यह बरामदगी पटना व लुधियाना शहर से हुई है। यह जानकारी एसडीपीओ मो. नेसार अहमद साह ने मंगलवार को टाउन थाना में प्रेस वार्ता में दी। एसडीपीओ ने बताया कि ये बच्चे पटना व लुधियाना में कई सालों से रह रहे थे। बच्चों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में किसी प्रकार के शोषण की बात से इंकार किया है। उन्होंने बताया कि ये बच्चे अलग अलग घरों में काम करते थे। इसके एवज में इनके अभिभावकों को कुछ पैसे भी दिया जाता था। वैसे बच्चों से काम करवाना अपराध है। बच्चों से काम करवाने वाले लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिन बच्चों की बरामदगी हुई है उनमें बच्चु तुरी के पुत्री रुदा कुमारी, भरत तुरी की पुत्री सुरजी कुमारी, चुरका हासदा के पुत्र जगदीश हासदा, पोख मांझी चरैया के पुत्र छक्कन कुमार, ब्रह्म्म तुरी के पुत्री ज्योति कुमारी शामिल हैं। लगभग तीन साल से पटना व लुधियाना में थे। बच्चों ने बताया कि जहां काम कर रहे थे वे लोग इस अवधि में कभी भी घर आने नहीं दिया। एसपी जयंतकांत के निर्देश पर बच्चों की बारामदगी के लिए खैरा थाना के पुअनि प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित की गई थी जो पटना के सिम्पल होटल में छापेमारी की। छापेमारी में होटल मालिक से बच्चों का सुराग मिला और इन बच्चों की बरामदगी संभव हो पाई। इस अवसर पर नगर थानाध्यक्ष संजय प्रसाद, अजय कुमार ¨सह, बुद्धदेव पासवान, शाहजहां खान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी