पेंशनर समाज की बैठक में 17 दिसंबर को पेंशनर डे मनाने का निर्णय

जमुई। बिहार पेंशनर समाज की जिला शाखा की बैठक सरकारी बस डिपो में मुनेश्वर प्रसाद यादव क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Nov 2019 06:56 PM (IST) Updated:Mon, 11 Nov 2019 06:56 PM (IST)
पेंशनर समाज की बैठक में 17 दिसंबर को पेंशनर डे मनाने का निर्णय
पेंशनर समाज की बैठक में 17 दिसंबर को पेंशनर डे मनाने का निर्णय

जमुई। बिहार पेंशनर समाज की जिला शाखा की बैठक सरकारी बस डिपो में मुनेश्वर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित हुई। बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारी राजेंद्र प्रसाद सिंह के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही 17 दिसंबर को पेंशनर दिवस मनाने का निर्णय लिया गया।

इसके लिए सभी सदस्यों से आर्थिक सहयोग के रूप में एक सौ रुपए जमा करने का आग्रह किया गया। बैठक में पांच सदस्यों को सम्मानित करने के उदेश्य से नाम चयन करने को लेकर अध्यक्ष, सचिव एवं मुख्य संरक्षक को अधिकृत किया गया। मौके पर मुनेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि पेंशनर समाज को एकजुट होकर मजबूत बनाने की जरूरत है। अध्यक्ष ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा प्रत्येक माह के एक से दस तारीख तक पेंशनरों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक अलग काउंटर की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर कैलाश बिहारी सिंह, दशरथ कुमार सिंह, अशोक कुमार राय, महेशानंद सिंह, रणवीर सिंह, महेंद्र पासवान, श्रीधर दुबे, राजेंद्र यादव, बजरंगी प्रसाद गुप्ता, वीरेंद्र कुमार पासवान, वीरेंद्र सिंह के अलावे कई पेंशनर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी