खैरा को नक्सल से मुक्त कराना ही मुख्य उद्देश्य : कमाडेंट

जमुई। नक्सल प्रभावित इलाकों के ग्रामीणों को नक्सलियों के खौफ से मुक्त कराना ही सीआरपीएफ क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 07:22 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 07:22 PM (IST)
खैरा को नक्सल से मुक्त कराना ही मुख्य उद्देश्य : कमाडेंट
खैरा को नक्सल से मुक्त कराना ही मुख्य उद्देश्य : कमाडेंट

जमुई। नक्सल प्रभावित इलाकों के ग्रामीणों को नक्सलियों के खौफ से मुक्त कराना ही सीआरपीएफ का मुख्य उद्देश्य है। उक्त बातें कंपनी कमांडेंट मुकेश कुमार ने कहीं। वे मंगलवार को गरही 215 बटालियन द्वारा हरणी पंचायत के जनकपुरा गांव में आयोजित सिविक एक्शन प्रोग्राम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व सहयोग प्रशासन का है। ग्रामीणों को उनके सुख- दुख में भागीदार बनने का आश्वासन देते हुए उन्होंने हर संभव मदद करने और उनकी समस्याओं को दूर करने का भरोसा दिलाया। कहा कि जो लोग मुख्यधारा से भटक गए हैं। वह मुख्यधारा में लौट आए उसके लिए सरकार कई तरह की योजना चल रही है। आगे कहा कि जनकपूरा गांव को सीआरपीएफ 215 बटालियन द्वारा गोद लिया गया है। इस दौरान गांव में पेयजल के लिए लगाए गए चापाकल का उद्घाटन किया गया। इसके अलावा भारत गैस एजेंसी द्वारा गैस कनेक्शन एवं चूल्हा सिलेंडर एवं टाइल्स बनाने का सामान 10 ग्रामीणों को दिया गया। मौके पर सहायक कमांडेंट कन्हैया ¨सह, अभिषेक कुमार ,उदय कुमार, मुखिया आशीष तांती, सुनील यादव सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी