ट्रॉफिक ब्लॉक से अप की कई ट्रेनें प्रभावित

जमुई। सीतारापुर-झाझा सेक्शन के बीच कई रेलवे स्टेशनों के मध्य पावर एवं ट्रॉफिक के साथ अन्य ब्लॉक शनिवार को अप मेन लाइन पर अलग-अलग समयावधि में लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 05:45 PM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 05:45 PM (IST)
ट्रॉफिक ब्लॉक से अप की कई ट्रेनें प्रभावित
ट्रॉफिक ब्लॉक से अप की कई ट्रेनें प्रभावित

जमुई। सीतारापुर-झाझा सेक्शन के बीच कई रेलवे स्टेशनों के मध्य पावर एवं ट्रॉफिक के साथ अन्य ब्लॉक शनिवार को अप मेन लाइन पर अलग-अलग समयावधि में लिया गया। ब्लॉक के कारण अप की कई ट्रेनें प्रभावित हो गई। छठ पर्व में ब्लॉक होने से पर्व के समय यात्रियों को परेशानी हुई। आसनसोल पीआरओ राहुल रंजन ने बताया कि ब्लॉक सुबह 05:00 बजे से 08:30 बजे के मध्य लिया गया। जसीडीह-झाझा रेल खंड में अप रेल ट्रैक में सिमुलतला-झाझा के बीच सुबह 10:17 से लेकर 11:25 बजे तक के लिए ब्लॉक लिया गया। लेकिन ब्लॉक तय समय से 45 मिनट की देरी से दोपहर 12:10 बजे समाप्त हुआ। दूसरा ब्लॉक जसीडीह-लाहाबन रेलवे स्टेशनों के मध्य अप ट्रैक में सुबह 10:35 बजे से लेकर 11:35 बजे तक के लिए लिया गया। ब्लॉक तय समय से 24 मिनट की देरी से 11:59 में समाप्त हुआ। दोनों ब्लॉक के अलावा आसनसोल मंडल के जसीडीह के पूर्व के रेलवे स्टेशनों में भी ब्लॉक लिया गया। इस ब्लॉक के बाबत पीआरओ रंजन ने जानकारी दी थी कि 63561 अप आसनसोल-जसीडीह, यह गाड़ी जसीडीह से 63565 बनकर झाझा तक जाती हैं वो गाड़ी 1 घंटे समय परिवर्तित कर चलेगी। लेकिन यह गाड़ी समाचार संकलन तक 2 घंटे से भी ज्यादा देरी से चल रही है।

-----------------

ये ट्रेनें हुई प्रभावित :

63573 अप बैद्यनाथधाम-कियूल मेमू 50 मिनट, 63567 अप आसनसोल-झाझा मेमू 2 घंटे 15 मिनट, 22843 अप विलासपुर-पटना एक्सप्रेस 3 घंटे 20 मिनट, 13331 अप धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस 1 घंटे, 12331 हिमगिरि एक्सप्रेस जो पूर्व से लेट आ रही थी ब्लॉक के कारण कुल 6 घंटे 55 मिनट, 53131 अप सियालदाह-मुजफ्फरपुर फ़ास्ट पैसेंजर 1 घंटे 15 मिनट की देरी से चलने की सूचना समाचार संकलन तक प्राप्त हुई थी।

----------------------

आज भी लिया जाएगा ब्लॉक

सिमुलतला: 11 नवम्बर रविवार को भी झाझा-सीतारामपुर रेल खंड के डाउन ट्रेक में 11:25 से लेकर 3:25 बजे तक के लिए ब्लॉक लिया जाएगा। ब्लॉक के कारण 63565-63566 जसीडी-झाझा-जसीडीह मेमु पैसेंजर रद किया गया है। इसके अलावा 12304 डाउन नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस तथा 13008 डाउन श्रीगंगानगर-हावड़ा उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस दानापुर मंडल में क्रमश: 180 एवं 120 मिनटों के लिए मार्ग में समुचित रूप से नियंत्रित किए जाने की सूचना आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ द्वारा दी गई है।

chat bot
आपका साथी