मेगा ब्लॉक से एक एक्सप्रेस व एक पैसेंजन ट्रेन रद

जमुई। झाझा-मोकामा रेलखंड़ एवं घोरपारन-सिमुलतला रेलखंड के डाउन लाइन में रविवार को घंटों मेगा ब्लॉक लिए जाने के कारण कई ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 06:21 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 06:21 PM (IST)
मेगा ब्लॉक से एक एक्सप्रेस व एक पैसेंजन ट्रेन रद
मेगा ब्लॉक से एक एक्सप्रेस व एक पैसेंजन ट्रेन रद

जमुई। झाझा-मोकामा रेलखंड़ एवं घोरपारन-सिमुलतला रेलखंड के डाउन लाइन में रविवार को घंटों मेगा ब्लॉक लिए जाने के कारण कई ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा। झाझा-मोकामा रेलखंड पर चार घंटा तो घोरपारन-सिमुलतला के बीच दो घंटा का ब्लॉक लिया गया। दोनों ब्लॉक डाउन लाइन में लिया गया था। इस ब्लॉक के कारण कई एक्सप्रेस ट्रेन को कंट्रोल कर चलाया जा रहा था जबकि एक एक्सप्रेस एवं एक पैसेंजर ट्रेन रद कर दिया गया। इस दौरान रेलयात्री खासा परेशान दिखे। किउल टीआई बीके चौरसिया ने बताया कि डाउन लाइन में 9:20 से दोपहर 1:20 तक मेगा ब्लॉक लिया गया है। जिसमें किउल ब्रीज के अलावा मनकट्ठा-बड़हिया के बीच का ब्रिज एवं रामपुर डुमरा क्रो¨सग के पास मेंटनेंस का कार्य चल रहा है। तीनों जगहों पर पीडब्लूआइ के अलावा सिग्नल के कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। इस मेगा ब्लॉक के अलावा आसनसोल डिवीजन द्वारा भी घोरपारन-सिमुलतला के बीच दो घंटे का ब्लॉक लिया गया। जो 10:40 से 12:40 तक रहा। इन दोनों ब्लॉक के कारण 63565 अप आसनसोल-झाझा पैसेंजर एवं उद्यान आभा तुफान एक्सप्रेस को रद कर दिया गया है, जबकि पूर्वा एक्सप्रेस को कंट्रोल कर चलाया जा रहा है। इसके अलावा डाउन लाइन के कई एक्सप्रेस ट्रेन घंटों विलंब से झाझा पहुंची। ज्ञात हो कि शनिवार को अप लाइन में तीन घंटे का ब्लॉक लिया गया था। जिस कारण यात्रियों को ट्रेन के इंतजार में घंटों स्टेशन पर बैठना पड़ा था। ब्लॉक के कारण अप लाइन के 63565 आसनसोल-झाझा पेसेंजर ट्रेन को एक घंटा से अधिक समय से कंट्रोल कर चलाया गया था। साथ ही 22843 अप विलासपुर-पटना एक्सप्रेस आधा घंटा से अधिक एवं धनबाद-पटना इंटरसीटी एक्सप्रेस आधा घंटा विलंब से झाझा पहुंची थी।

chat bot
आपका साथी