जिप सदस्य पद के लिए नामांकन की रही गहमागहमी

जमुई। जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन को लेकर सोमवार को सर्वाधिक गहमागहमी का दिन रहा। उक्त दिवस को जिले के छह जिला परिषद क्षेत्र के लिए कुल दो दर्जन अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पर्चा निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:35 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:35 PM (IST)
जिप सदस्य पद के लिए नामांकन की रही गहमागहमी
जिप सदस्य पद के लिए नामांकन की रही गहमागहमी

जमुई। जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन को लेकर सोमवार को सर्वाधिक गहमागहमी का दिन रहा। उक्त दिवस को जिले के छह जिला परिषद क्षेत्र के लिए कुल दो दर्जन अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पर्चा निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया।

नामांकन पर्चा दाखिल करने वालों में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह की पत्नी बबली सिंह, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष साधना सिंह एवं कुमारी श्यामा पांडे का नाम प्रमुख रूप है। सर्वाधिक उम्मीदवारी का आवेदन खैरा जिला परिषद क्षेत्र संख्या दस आया है। यहां से कुल 10 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया है, जबकि जिला परिषद क्षेत्र संख्या 11 से छह तथा 15 से चार अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है। निर्वाचन पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी ने बताया कि अनारक्षित महिला जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 खैरा से मीरा देवी गुप्ता, रुपेश्वरी कुमारी, बावली सिंह, सकीना खातून, मालती देवी, आशा देवी, संगीता देवी, गीता देवी, सुनैना देवी, तथा नूतन देवी ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। इसी प्रकार अनारक्षित महिला जिला परिषद क्षेत्र संख्या 11 खैरा से कुमारी श्यामा पांडे, अनुप्रिया यादव, मंजू कुमारी, राखी कुमारी, रेणु देवी, साधना कुमारी तथा जिला परिषद क्षेत्र संख्या 12 से पुष्पा देवी ने नामांकन कराया है। जिला परिषद क्षेत्र संख्या 13 झाझा से रंजीत कुमार सिन्हा, क्षेत्र संख्या 14 से सेराज अंसारी तथा धनेश्वरी देवी एवं पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित झाझा जिला परिषद क्षेत्र संख्या 15 से अकबर अंसारी, पिकी देवी, मनोज कुमार तथा सच्चिदानंद कुमार का नाम नामांकन पर्चा दाखिल करने वालों में शामिल है।

chat bot
आपका साथी