जनाक्रोश रैली की सफलता को ले माले ने निकाला जागरूकता रथ

जमुई। 26 मार्च को भाकपा माले द्वारा जमुई में आयोजित जनाक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं द्वारा जागरूकता रथ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में घुमाया गया जिसका नेतृत्व झाझा प्रभारी जयराम तुरी ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 05:51 PM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 05:51 PM (IST)
जनाक्रोश रैली की सफलता को ले माले ने निकाला जागरूकता रथ
जनाक्रोश रैली की सफलता को ले माले ने निकाला जागरूकता रथ

जमुई। 26 मार्च को भाकपा माले द्वारा जमुई में आयोजित जनाक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं द्वारा जागरूकता रथ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में घुमाया गया जिसका नेतृत्व झाझा प्रभारी जयराम तुरी ने किया। इस मौके पर भाकपा माले नेता जयराम तुरी ने बताया कि जिले में माओवादी के नाम पर आदिवासी, दलित एवं कमजोर वर्ग के लोगों पर दमन, अत्याचार व सरकारी ¨हसा की जा रही है। भाकपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों को पुलिस गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। एक तरफ नीतीश कुमार सामाजिक न्याय का ढोंग कर रहे हैं तो दूसरी ओर आदिवासियों, दलितों व महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं में कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। मुखिया सह भाकपा माले के सक्रिय सदस्य रमेश यादव ने कहा कि जागरूकता रथ प्रखंड के टेलवा, कनौदी, बाराकोला, बलियाडीह, महापुर, चांय आदि पंचायतों में घुमाया गया। रैली में भाकपा महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य सहित सुदामा प्रसाद आदि कई नेता भाग लेंगे। इस मौके पर कारू तुरी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी