रेडियो दिवस पर समाजसेवी ने लोगों को किया जागरूक

जमुई। मंगलवार को विश्व रेडियो दिवस के मौके पर झाझा के गांधी चौक पर समाजसेवी सूर्यावत्स ने जागरूकता अभियान चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Feb 2018 05:31 PM (IST) Updated:Tue, 13 Feb 2018 05:31 PM (IST)
रेडियो दिवस पर समाजसेवी ने लोगों को किया जागरूक
रेडियो दिवस पर समाजसेवी ने लोगों को किया जागरूक

जमुई। मंगलवार को विश्व रेडियो दिवस के मौके पर झाझा के गांधी चौक पर समाजसेवी सूर्यावत्स ने जागरूकता अभियान चलाया। इस मौके पर समाजसेवी ने कहा कि रेडियो हमारे जीवन का सबसे पुराना संचार माध्यम है जो इस आधुनिक युग में भी यथावत है। उन्होंने आमलोगों को रेडियो की विशेषता के संदर्भ में बताया कि हमारे प्रधानमंत्री ने लोगों से संपर्क रेडियो के माध्यम से कर मन की बात कही। रेडियो हमारे मनोरंजन का बहुत ही उत्तम साधन है। कम लागत में देश-विदेश का समाचार इसके माध्यम से सुन लेते हैं। पूरी दूनिया में लोकतांत्रिक बदलावों को प्रोत्साहित करता है। इस मौके पर कृष्णा साव, नेपाली वर्णवाल, अमरनाथ राजहंश, गोपाल झा, वीरेन्द्र कुमार पासवान, नरेश साव, श्यामसुन्दर रावत, बिटू चौरसिया आदि कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी