भिखारी के लिए आय का जरिया बना शराब तस्करी

जमुई। ट्रेन में भीख मांगने के साथ-साथ भिखारी शराब के अवैध कारोबार में लिप्त हो रहे है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 May 2017 10:49 AM (IST) Updated:Fri, 19 May 2017 10:49 AM (IST)
भिखारी के लिए आय का जरिया बना शराब तस्करी
भिखारी के लिए आय का जरिया बना शराब तस्करी

जमुई। ट्रेन में भीख मांगने के साथ-साथ भिखारी शराब के अवैध कारोबार में लिप्त हो रहे है। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब मलयपुर पुलिस ने देसी शराब के साथ भिखारी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार दानी मांझी कुष्ठ से ग्रसित है। जमुई स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के उपरी सीढ़ी के करीब बैठ कर भीख मांगता था। उसने बताया कि शराब के धंधे में कमाई ज्यादा हो रही थी जो लोग दूर रहने की नसीहत देते थे वह भी करीब आकर शराब खरीदते थे। उसने बताया कि शराब से भरे झोला को कंधा पर लटका कर वह जसीडीह से मलयपुर आता था। ट्रेन में भीख मांगता जिससे रेल पुलिस को शक नहीं होता था। इस प्रकार कटौना हॉल्ट पर उतरने के बाद पैदल वह मलयपुर पहुंच कर शराब डिलीवरी कर देता था। दानी ने मलयपुर स्थित बलवारे के एक व्यक्ति का नाम लेकर उसे शराब पहुंचाने की बात पुलिस को बताई। उसने बताया कि भीख से ज्यादा कमाई शराब के कारोबार में हो रहा था। खम समय अच्छी आमदनी होती थी। इधर मलयपुर थानाध्यक्ष विजय ¨सह ने बताया कि गिरफ्तार दानी के खुलासे पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी