मौरा भालुआही गांव की सीमा की गई सील

जमुई। गिद्धौर प्रखंड के मौरा पंचायत निवासी एक 26 वर्षीय युवक की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर पर गांववासी सावधान हो गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 06:21 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 06:21 PM (IST)
मौरा भालुआही गांव की सीमा की गई सील
मौरा भालुआही गांव की सीमा की गई सील

जमुई। गिद्धौर प्रखंड के मौरा पंचायत निवासी एक 26 वर्षीय युवक की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर पर गांववासी सावधान हो गए हैं। संक्रमण के डर से लोग सावधानी बरत रहे हैं।

बताया जाता है कि संक्रमित उक्त युवक दिल्ली से अपने गांव लौटा था जिसकी जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव होने के बाद गांव की सीमा को स्थानीय प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है। गांव की सीमा सील करने के दौरान थानाध्यक्ष आशीष कुमार, अंचलाधिकारी अखिलेश कुमार सिन्हा, दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामस्वरुप चौधरी के अलावा कई विभागीय कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी