सात निश्चय योजना को ले डीएम ने की बैठक

जमुई। सात निश्चय योजना के तहत गली-नाली पक्कीकरण तथा हर घर नल का जल पहुंचाने की योजना को अमलीजामा पहन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Aug 2017 08:15 PM (IST) Updated:Tue, 22 Aug 2017 08:15 PM (IST)
सात निश्चय योजना को ले डीएम ने की बैठक
सात निश्चय योजना को ले डीएम ने की बैठक

जमुई। सात निश्चय योजना के तहत गली-नाली पक्कीकरण तथा हर घर नल का जल पहुंचाने की योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए जिलाधिकारी डॉ. कौशल किशोर ने मंगलवार को सदर प्रखंड कार्यालय में पंचायत प्रतिनिधियों एवं कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े कर्मियों की भी क्लास ली। बैठक में महिला आवास सहायकों की जगह मौजूद उनके पति को जिलाधिकारी ने फटकार लगाई। बैठक में गली-नाली पक्कीकरण तथा हर घर नल का जल पहुंचाने की योजना के क्रियान्वयन पर जोर देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पंचायतों में 50 लाख से ज्यादा राशि मौजूद है। इसके खर्च करने को लेकर वार्ड समिति भी गठन किया जा चुका है। ऐसे में योजनाओं का चयन तथा क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश मौजूद पंचायत प्रधानों को दिया। उन्होंने कहा कि इस योजना को लेकर मुख्यमंत्री काफी गंभीर हैं। बैठक के दौरान मनरेगा कर्मियों से मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं तथा प्रधानमंत्री आवास सहायकों से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों के चयन से लेकर खाते में राशि भेजे जाने तक की जानकारी ली। डीएम ने जन शिकायतों के आधार पर आवास सहायकों को फटकार भी लगाई और स्पष्ट शब्दों में कहा कि हरकतों से बाज आएं अन्यथा सीधी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

chat bot
आपका साथी