समाहरणालय पर माले का धरना

जमुई। अपनी तीन सूत्री मांगों के समर्थन में भाकपा माले जिला कमेटी ने मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष धर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jun 2017 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jun 2017 01:00 AM (IST)
समाहरणालय पर माले का धरना
समाहरणालय पर माले का धरना

जमुई। अपनी तीन सूत्री मांगों के समर्थन में भाकपा माले जिला कमेटी ने मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया। जिसकी अध्यक्षता एक्टू प्रभारी बासुदेव राय ने की। बाद में तीन सूत्री मांगों से समर्थित पत्र जिलाधिकारी को सौंपा।

मौके पर भाकपा माले के जिला सचिव शंभूशरण ¨सह ने कहा कि जून के पहले सप्ताह में पुलिस ने चरकापत्थर, चकाई, खैरा थाना क्षेत्र के कई गांव में सर्च अभियान चलाकर निर्दोष लोगों पर कार्रवाई की। चरकापत्थर थाना क्षेत्र के रामदेव कोड़ा, गोपाल भुल्ला, मदन भुल्ला, सोनम हांसदा व चकाई थाना क्षेत्र के सुनील मरांडी, श्याम सोरेन को यह कहते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया कि ये लोग माओवादियों को खाना-पानी देते हैं। वहीं दूसरी ओर योजनाओं में लेवी देने वाले संवेदक, मुखिया जो माओवादियों को लेवी देते हैं इन लोगों को पुलिस मददगार नहीं मानती। भाकपा माले जिला कमेटी मांग करती है कि निर्दोष लोगों पर किया गया मुकदमा वापस लिया जाए। धरना सभा को एक्टू प्रभारी बासुदेव राय, चकाई प्रखंड सचिव मनोज पांडेय ने भी संबोधित किया। इसके पूर्व शहर के श्रीकृष्ण ¨सह स्टेडियम मैदान से जिला सचिव के नेतृत्व में विरोध मार्च निकाला गया जो समाहरणालय पहुंचकर धरना में तब्दील हो गया। इस मौके पर झगरु राय, समर सोरेन, सविता देवी सहित बड़ी संख्या में माले कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी