छूटे निर्वाचकों को किया जाएगा पंजीकृत

जमुई। नव निर्वाचकों पर फोकस करते हुए छूटे निर्वाचकों को पंजीकृत करने के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग द्व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jun 2017 06:33 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jun 2017 06:33 PM (IST)
छूटे निर्वाचकों को किया जाएगा पंजीकृत
छूटे निर्वाचकों को किया जाएगा पंजीकृत

जमुई। नव निर्वाचकों पर फोकस करते हुए छूटे निर्वाचकों को पंजीकृत करने के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा 1 से 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसमें 18 से 21 वर्ष के युवाओं का नाम मतदाता सूची से जोड़ा जाएगा। बीडीओ सतीश कुमार ने कहा कि विशेष अभियान के सफल संचालन के लिए 30 जून को महात्मा गांधी स्मारक उच्च विद्यालय के प्रांगण में झाझा विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंड झाझा, गिद्धौर एवं लक्ष्मीपुर के बीएलओ एवं पर्यवेक्षक को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में उपविकास आयुक्त समेत तीन प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। बीडीओ ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संसुचित किया गया है कि निर्वाचक नामावलियों की अशुद्धियों को दूर करने और निबंधन को उच्चतम सीमा तक ले जाने के लिए सतत अद्यतीकरण की अवधि का सदुपयोग किया जाना है। उन्होंने झाझा विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ से अपील करते हुए कहा कि 30 जून को होने वाले प्रशिक्षण में निश्चित रूप से भाग लें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी