वोटर लिस्ट में नाम हेरफेर करने का परिवाद

जमुई। जमुई नगरपरिषद चुनाव समाप्त होने के बाद भी मामला शांत नहीं हो रहा है। वार्ड 23 पुरानी बाजार की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jun 2017 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jun 2017 01:01 AM (IST)
वोटर लिस्ट में नाम हेरफेर करने का परिवाद
वोटर लिस्ट में नाम हेरफेर करने का परिवाद

जमुई। जमुई नगरपरिषद चुनाव समाप्त होने के बाद भी मामला शांत नहीं हो रहा है। वार्ड 23 पुरानी बाजार की महिला रुही प्रवीण ने वार्ड 23 के ही सहिला खातून, दोस्त मो. अंसारी, फरिदा प्रवीण तथा बीएलओ जवाहर हाई स्कूल के शिक्षक अयूब अंसारी समेत वार्ड 18 के वोटरों समेत 108 लोगों पर परिवाद पत्र दायर किया है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि नगरपरिषद वार्ड 18 का वोटर लिस्ट तैयार करते समय 100 से ज्यादा लोगों का नाम दो जगह पर वोटर के रूप में दर्ज कर लिया। जिसमें बीएलओ की बड़ी भूमिका है। सरकारी दस्तावेज में गलत काम करते हुए वोटरों के नाम दो जगह जोड़ने से परिवादी को नुकसान हुआ है। खास कर चुनाव के वक्त इस तरह की घटना से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की गई। यह भले ही न्यायालय में आने वाला अकेला मामला है। परंतु जमुई नगर परिषद चुनाव में एक वार्ड के लोगों को दूसरे वार्ड में नाम दर्ज करने के अलावा एक ही वोटर के दो जगह नाम दर्ज करने तथा फर्जी वोटरों को भी चुनाव जीतने के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगता रहा। इस आरोप पर पदाधिकारी गड़बड़ी को तब दुरुस्त करने की बात करते रहे लेकिन वार्ड के बटवारे के दौरान वोटरों को आवास से अलग दूसरे वार्ड में जोडने की कई घटनाएं हुई और जिन वार्डों में ऐसा हुआ वहां तो जीत का अंतर पांच वोट से भी कम था।

chat bot
आपका साथी