आवास योजना मामले में मुखिया व आवास सहायक आमने-सामने

जमुई। हथिया पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के मामले में पंचायत के मुखिया शोभा देवी एवं आवास सहाय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jun 2017 06:55 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jun 2017 06:55 PM (IST)
आवास योजना मामले में मुखिया व आवास सहायक आमने-सामने
आवास योजना मामले में मुखिया व आवास सहायक आमने-सामने

जमुई। हथिया पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के मामले में पंचायत के मुखिया शोभा देवी एवं आवास सहायक विकास गौरव के बीच जंग छिड़ गया है। दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाना प्रारंभ कर दिया है। सोमवार को मुखिया शोभा देवी ने जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी को एक आवेदन देकर आवास सहायक के विरुद्ध शिकायत की थी। मंगलवार को आवास सहायक विकास गौरव ने भी जिलाधिकारी, उपविकास आयुक्त, प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक आवेदन देकर मुखिया एवं मुखिया पति के विरुद्ध शिकायत की। आवास सहायक ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में मुखिया एवं पति राजेन्द्र ठाकुर द्वारा लाभार्थी से पैसे वसूली करने का दबाव एवं अपने निजी ईंट-भट्ठा पर से लाभार्थी को ईंट उपलब्ध कराने को कहा जाता है। आवास सहायक ने आपत्ति की तो मुखिया पति ने अभद्र व्यवहार किया। इसके अलावा मुखिया पति पंचायत के एक विद्यालय में सहायक शिक्षक पर भी कार्यरत है।

chat bot
आपका साथी