पॉस्को को ले उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित

जमुई। लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम पर 2012 को लेकर शहर के नीरज इंटरनेशनल सभागार में श

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Mar 2017 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 26 Mar 2017 01:00 AM (IST)
पॉस्को को ले उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित
पॉस्को को ले उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित

जमुई। लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम पर 2012 को लेकर शहर के नीरज इंटरनेशनल सभागार में शनिवार को उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष शर्मा चंदेश्वर उपाध्याय, परिवार विकास के सचिव भावानंद, जिला बाल संरक्षण अधिकारी मृगशेखर, बाल कल्याण समिति के प्रबंधक शिवशंकर ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर किया। दलित विकास ¨बदू के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के महत्व को बताते हुए शिवशंकर जी ने बताया कि खैरा प्रखंड के दो पंचायतों के पांच राजस्व ग्राम में वर्ष 2009 से बाल संरक्षण व बाल अधिकार को लेकर सघन कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने पास्को कानून के ऐतिहासिक शुरुआत व महत्वपूर्ण प्रावधानों पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने कहा कि पॉस्को के तहत देश में पहला केश जमुई में दर्ज किया गया एवं सजा सुनाई गई। कार्यक्रम के दौरान विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष ने कानूनी एवं व्यवहारिक पक्षों को क्रमवार बताया। इस दौरान चाइल्ड लाइन के परामर्शी सौम्या, भावानंद, निरंजन कुमार, कोलकाता चाइल्ड लाइन के प्रह्लाद खान, बाल संरक्षण अधिकारी मृगशेखर, कार्यक्रम के समन्वयक संजय कुमार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए चाइल्ड लाइन का हेल्प लाइन नम्बर 1098 पॉस्को की महत्ता, बच्चों के अधिकार को लेकर जागरूकता पर चलाए जा रहे अभियान की प्रशंसा की तथा इसे और वृहद रूप से चलाने पर बल दिया।

chat bot
आपका साथी