केन्द्र की योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं

जमुई। पीडब्ल्यूडी डाकबंगला परिसर में शनिवार को लोक जनशक्ति पार्टी की प्रखंड ईकाई की एक बैठक प्रखंड अ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Mar 2017 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 26 Mar 2017 01:00 AM (IST)
केन्द्र की योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं
केन्द्र की योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं

जमुई। पीडब्ल्यूडी डाकबंगला परिसर में शनिवार को लोक जनशक्ति पार्टी की प्रखंड ईकाई की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष ¨बदेश्वरी वर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रखंड के सभी पंचायत अध्यक्ष पार्टी के पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष सहित प्रदेश स्तर के नेता शामिल हुए। बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की गई तथा बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया।

जिलाध्यक्ष मोतीउल्लाह ने कार्यकर्ताओं को केन्द्र सरकार एवं सांसद चिराग पासवान द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों को आमलोगो तक पहुंचाने का निर्देश दिया। युवा लोजपा के प्रदेश महासचिव सुदीप चौधरी ने कहा कि सांसद चिराग पासवान क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं। क्षेत्र की जो भी समस्या हो वह कार्यकर्ताओं के माध्यम से सांसद तक पहुंचाएं ताकि उसका शीघ्र समाधान किया जा सके। दलित सेना के जिलाध्यक्ष सुभाष पासवान ने बताया कि सांसद चिराग पासवान शीघ्र ही चकाई प्रखंड के ग्रामीण इलाकों का दौरा कर जनता की समस्याओं से रू-ब-रू होंगे। बैठक में जमुई विधान सभा प्रभारी शिबू ¨सह, जिला महासचिव श्यामसुंदर पासवान, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष चंदा देवी, जयनंदन प्रसाद, प्रेमप्रकाश चौधरी, नंदकिशोर साह, प्रदीप राय, शिवशंकर राय, दिलीप पासवान, चांदो सोरेन, केदार यादव, सुरेश यादव, गंगाधर पासवान, लखन पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी