दीपक जलाकर शहीद मुद्रिका को दी श्रद्धाजलि

जमुई। गुरुवार को प्रखंड के मटिया पंचायत अंतर्गत खीरिया गाव में शहीद सैनिक मुद्रिका राणा के तैलचित्र

By Edited By: Publish:Thu, 27 Oct 2016 07:48 PM (IST) Updated:Thu, 27 Oct 2016 07:48 PM (IST)
दीपक जलाकर शहीद मुद्रिका को दी श्रद्धाजलि

जमुई। गुरुवार को प्रखंड के मटिया पंचायत अंतर्गत खीरिया गाव में शहीद सैनिक मुद्रिका राणा के तैलचित्र पर दीपक जलाकर भावभीनी श्रद्धाजलि दी गई। इसी के साथ लोगों ने दीपावली का आगाज किया। दीपक जलाने की शुरुआत शहीद श्री राणा के पिता व सेवानिवृत शिक्षक बंगाली राणा द्वारा की गई। इस मौके पर संबंधित पंचायत के मुखिया मूर्ति देवी, पूर्व सरपंच रामजी टुडू, वार्ड सदस्य उषा देवी सहित समाज के कई गणमान्य लोगों ने दीपक जलाकर शहीद मुद्रिका को श्रद्धाजलि दी। मौके पर शहीद के पिता बंगाली राणा ने कहा कि एक पिता होने के नाते एक पुत्र को खोने का गम है लेकिन एक भारतीय होने के नाते मुझे इस बात का फक्र है कि मेरा बेटा देश के काम आया है। मैं हर जनम में ऐसे पुत्र का पिता बनना चाहूंगा। उन्होंने दैनिक जागरण के इस पहल की मुक्तकंठ से प्रशसा की ।

मुखिया मूर्ति देवी ने कहा कि देश की सेवा से बडी़ कोई सेवा नहीं और देश की सेवा में अपनी जान देने वाले को पूरा देश सदैव नमन करता रहेगा। इस मौके पर पूर्व सरपंच रामजी टुडू, टोला सेवक जुगल माझी, परशुराम राणा, सुनील बेसरा, नरेश राणा, भुदेव यादव सहित कई लोग मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी