खैरा की बेटी ने फिर किया कमाल

जमुई। डॉ. शिखा आनंद ने ऑल इंडिया पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल इंट्रेंस एग्जामिनेशन में सफलता अर्जित कर किंग

By Edited By: Publish:Fri, 29 Apr 2016 06:37 PM (IST) Updated:Fri, 29 Apr 2016 06:37 PM (IST)
खैरा की बेटी ने फिर किया कमाल

जमुई। डॉ. शिखा आनंद ने ऑल इंडिया पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल इंट्रेंस एग्जामिनेशन में सफलता अर्जित कर किंग जोन मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ में दाखिला लिया है। डॉ. आनंद देश के सर्वाधिक प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में से एक किंग जोन मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ से स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ में एमडी की डिग्री हासिल करेंगी। डॉ. आनंद ने राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान, रांची (रिम्स) से एमबीबीएस की डिग्री गोल्ड मैडल के साथ हासिल की थी। डॉ. आनंद को एमबीबीएस में दो विषय फार्मा और सर्जरी में ऑनर्स की उपाधि मिली थी। डॉ. आनंद खैरा हाईस्कूल के पूर्व शिक्षक स्व. विशुनदेव नारायण सिंह की पौत्री और यूएनआई, रांची के ब्यूरी चीफ विनय कुमार की पुत्री हैं। डॉ. आनंद बहुमुखी प्रतिभा की धनी रही है। अपने स्कूली छात्र जीवन में ही उसने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेकर केन्द्रीय विद्यालय, पटना का नाम रोशन कर चुकी है। उसने दसवीं की परीक्षा में गणित विषय में 100 में से 100 अंक अर्जित कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। वह केन्द्रीय विद्यालय, हीणो की छात्रा रही और उसने दसवीं की परीक्षा में अपने विद्यालय के पूर्व के सभी कीर्तिमान को तोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया था। उसने 12वीं की परीक्षा ऑक्सफोर्ड स्कूल, रांची से पास की। उसने 94.4 प्रतिशत अंक हासिल कर कीर्तिमान बनाया। इसके अलावा विद्यालय, जिला और राज्य स्तर पर आयोजित सभी तरह के वाद विवाद प्रतियोगिता में भी अव्वल रही। इससे पूर्व एमबीबीएस के इंट्रेंस टेस्ट में भी उसने देश में आयोजित होने वाले लगभग सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में वह अव्वल रही। रांची में पिता के कार्यरत होने के कारण उसने रिम्स में ही एमबीबीएस में एडमिशन लिया। इतना ही नहीं, उसने मेडिकल टेस्ट के साथ-साथ इंजीनियरिंग कॉलेज का भी इंट्रेंस टेस्ट की कई परीक्षाओं में सफलता अर्जित की। परंतु उसने मेडिकल के क्षेत्र में ही जाना तय किया।

chat bot
आपका साथी