नेतृत्व में परिवर्तन चाहरही है जनता : मलखान

संवाद सहयोगी, जमुई : झारखंड के ईचागढ़ से तीन बार विधायक रहे अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने कहा कि जम

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jul 2015 03:24 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2015 05:08 AM (IST)
नेतृत्व में परिवर्तन चाहरही है जनता : मलखान

संवाद सहयोगी, जमुई : झारखंड के ईचागढ़ से तीन बार विधायक रहे अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने कहा कि जमुई विधानसभा की जनता अब नेतृत्व में परिवर्तन चाहती है। उन्होंने कहा कि अबतक जिले की राजनीति दो धूरी के बीच घूमती रही है। मगर, अब यह इतिहास बदलने वाला है। श्री सिंह बुधवार को महिसौड़ी स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में मेरे अनुज धर्मवीर भदौरिया उर्फ प्रवीणजी जनता के समर्थन से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले तीस वर्षो से मैं जमुई विधानसभा से जुड़ा रहा हूं और राजनीतिक हलचल में शामिल होकर जनता की भलाई के लिए चिंतन किया हूं। वर्तमान राजनीति से निराश होने के बाद बुद्धिजीवियों एवं शुभचिंतकों की मांग पर मैंने प्रवीण को जमुई से उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि जमुई मेरी जन्मभूमि है और मेरे परिवार के लोगों ने यहां के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसलिए मुझे जनता के बीच जाने में कोई झिझक नहीं है। जदयू मेरी पहली पसंद है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस उजड़े बिहार को बसाने के लिए जब नीतीश कुमार ने काम करना शुरू किया तो मुझे उनका काम बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के मुद्दे पर आगामी 16 अगस्त को जमुई की जनता के साथ एक बैठक कर यह तय किया जाएगा कि किसी पार्टी या फिर हटकर राजनीति करनी है। इस मौके पर ठाकुर नवीन सिंह, चंद्रचूड़ सिंह, रामाशीष सिंह, विवेकानंद सिंह, दुर्गेश सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी