सहायक प्रबंधक को दी गई विदाई

संवाद सूत्र, झाझा (जमुई): शनिवार को बिहार ग्रामीण बैंक झाझा के सहायक शाखा प्रबंधक मनकिशोर दास को बैं

By Edited By: Publish:Sat, 23 May 2015 06:01 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2015 06:01 PM (IST)
सहायक प्रबंधक को दी गई विदाई

संवाद सूत्र, झाझा (जमुई): शनिवार को बिहार ग्रामीण बैंक झाझा के सहायक शाखा प्रबंधक मनकिशोर दास को बैंक कर्मियों ने विदाई दी। इस मौके शाखा प्रबंधक शैलेश कुमार ने उनके कार्यों की प्रशसा करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में बिहार ग्रामीण बैंक झाझा शाखा का शुद्ध मुनाफा एक करोड़ 56 लाख हुआ। वहीं, एमएल के खाते का ऋण शून्य हो गया है। बैंक के प्रत्येक निर्देशों का पालन करने में सहायक प्रबंधक एमके दास हर समय मेरे साथ खड़े रहते थे। झाझा शाखा को आगे बढ़ाने में सदैव तात्पर्य रहें। वहीं सहायक प्रबंधक एमके दास ने कहा कि इस बैंक के ग्राहक काफी अच्छे हैं। इस मौके पर सभी ने उपहार, वस्त्र आदि सामान देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सोनो प्रबंधक आरके ठाकुर, व्यवसायी संतोष छुनछुनवाला, राजद नेता विनोद यादव, काग्रेस नेता धर्मदेव यादव, कैलाश प्रसाद, बैंक के अधिकारी अनुज कुमार, सहायक धमेन्द्र कुमार, निरंजन कुमार, रविश कुमार, सुनील कुमार साव, बलराम कुमार, जयप्रकाश पासवान, मनोज कुमार, राज शर्मा आदि कई ग्राहक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी