चार महीने से नहीं हो रहा खाता संचालन

संवाद सूत्र, चकाई (जमुई): कियाजोरी पंचायत के उमवि. योगियाटिल्हा की प्रभारी शिक्षिका उर्मिला देवी पर

By Edited By: Publish:Sat, 23 May 2015 05:53 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2015 05:53 PM (IST)
चार महीने से नहीं हो रहा खाता संचालन

संवाद सूत्र, चकाई (जमुई): कियाजोरी पंचायत के उमवि. योगियाटिल्हा की प्रभारी शिक्षिका उर्मिला देवी पर विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद राय ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी से जांच कर कार्रवाई की माग की है। श्री राय ने शिकायती आवेदन में लिखा है कि प्रभारी के पति अकलेश्वर दास बगल के मालदहडीह में शिक्षक हैं। हमेशा चेक पर हस्ताक्षर का दबाव बनाते हैं। विरोध करने पर मध्याह्न भोजन का खाता संचालन चार माह से नहीं होने दे रहे हैं और न ही पैसे का हिसाब ही देते हैं। पूर्व पंचायत समिति सदस्य के बेटे के साथ मिलकर भवन निर्माण के पैसे का बंदरबांट कर रहे हैं। फर्जी हस्ताक्षर कर पैसे की निकासी की जा रही है। ग्रामीण बैंक कियाजोरी में खाता है। खाता भी देखने नहीं दिया जाता है और न ही विशिस की बैठक ही नियमित की जाती है। मामले की जांच कर यदि कार्रवाई नहीं की गई तो न्याय हेतु न्यायालय का दरवाजा खटखटावूंगा। इस बाबत प्रभारी उर्मिला देवी से पूछे जाने पर कहा कि फर्जी चेक नहीं काटी गयी है।

chat bot
आपका साथी