जदयू के प्रदेश नेता ने खोला मोर्चा

संवाद सहयोगी, जमुई : बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड को कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार के साथ खून-पसीने स

By Edited By: Publish:Mon, 26 Jan 2015 02:18 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jan 2015 02:18 AM (IST)
जदयू के प्रदेश नेता ने खोला मोर्चा

संवाद सहयोगी, जमुई : बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड को कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार के साथ खून-पसीने से सींचकर इस मुकाम तक पहुंचाया है परंतु कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह पार्टी में रहकर जिस तरह की स्थिति पैदा कर रहे हैं उससे जदयू का बड़ा नुकसान हो रहा है। उक्त बातें बिहार प्रदेश जदयू राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य और पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष ई. शंभूशरण ने पत्रकारों से कही। उनके साथ पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मादेव रावत, रविन्द्र मंडल तथा ठाकुर नवीन सिंह भी मौके पर मौजूद थे। ई. शंभुशरण ने कहा कि कृषि मंत्री द्वारा पिछले कुछ दिनों से जिस तरह की स्थिति पैदा की जा रही है उससे पार्टी के साथ-साथ जमुई की प्रतिष्ठा भी गिर रही है। ऐसे में वे उनसे निवेदन करते हैं कि अगर जदयू में उनका मन भर गया हो तो वे पार्टी छोड़ दें। ई. शंभुशरण ने कहा कि वे जदयू के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव से भी निवेदन करते हैं कि जिस प्रकार एक छोटे कार्यकर्ता के लिए पार्टी में अनुशासन का पालन होता है उसी तरह के अनुशासन का पालन मंत्री और वरिष्ठ नेताओं के लिए भी किया जाए। उन्होंने अनुशासनहीनता के लिए भी कृषि मंत्री को बर्खास्त कर पार्टी से निकालने की वकालत की। पिछले दिनों प्रवक्ता द्वारा इसी तरह के आरोप-प्रत्यारोप पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यदि उन्हें सच कहने के लिए पार्टी सजा भी दे तो वे सजा को तैयार हैं। परंतु पार्टी के अंदर रहकर उसे तोड़ने की किसी को इजाजत नहीं दी जाती।

chat bot
आपका साथी