चीफ जस्टिस 27 को जमुई में

संवाद सहयोगी, जमुई : पटना उच्च न्यायालय की चीफ जस्टिस रेखा मनोहर लाल दोषित आगामी 27 नवम्बर को जमुई म

By Edited By: Publish:Sat, 22 Nov 2014 07:03 PM (IST) Updated:Sat, 22 Nov 2014 07:03 PM (IST)
चीफ जस्टिस 27 को जमुई में

संवाद सहयोगी, जमुई : पटना उच्च न्यायालय की चीफ जस्टिस रेखा मनोहर लाल दोषित आगामी 27 नवम्बर को जमुई में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगी। पटना हाईकोर्ट द्वारा जिला न्यायालय में उनके कार्यक्रम की सूचना भेजकर पुष्टि कर दी गई है। चीफ जस्टिस और निरीक्षी न्यायाधीश के संभावित निरीक्षण कार्यक्रम को लेकर जिला न्यायालय में पिछले एक महीने से निर्माण कार्य और तैयारियां जोर-शोर से चल रही थी जिसे दिन-रात एक करके कार्यक्रम से पहले पूरा किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को चीफ जस्टिस के आगमन से पहले हाईकोर्ट के पदाधिकारियों की चार सदस्यों की टीम जमुई पहुंचेगी जिसमें पशुपतिनाथ सिंह, नितलेंदु प्रकाश सिंह, अरविंद कुमार सिन्हा, सोनू कुमार शामिल रहेंगे। 27 नवम्बर को जमुई जिला जजशिप के निरीक्षी न्यायाधीश सह पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति विकास जैन, रजिस्टार जनरल विनोद कुमार सिन्हा भी चीफ जस्टिस के साथ जमुई पहुंचेंगे। उस दिन चीफ जस्टिस जमुई व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला न्यायालय के उपर नवनिर्मित कोर्ट रुम एवं एडीआर बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगी। चीफ जस्टिस के कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए जिला जज सजल मंदिलवार के नेतृत्व में न्यायिक पदाधिकारी और न्यायालयकर्मी दिनरात लगे हैं। यह भी जानकारी मिली कि निरीक्षी न्यायाधीश विकास जैन अपने निरीक्षण कार्यक्रम के तहत तीन दिन जमुई में रहेंगे और न्यायालय के कार्यो का निरीक्षण करेंगे।

chat bot
आपका साथी