छलावा : धोखे से लिखवा ली महादलितों की जमीन

संवाद सूत्र, सोनो(जमुई): महादलितों के उत्थान की बातें करने वाले सूबे के मुखिया व यहा के प्रशासन के ल

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 07:57 PM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 07:57 PM (IST)
छलावा : धोखे से लिखवा ली महादलितों की जमीन

संवाद सूत्र, सोनो(जमुई): महादलितों के उत्थान की बातें करने वाले सूबे के मुखिया व यहा के प्रशासन के लिए अगहरा बाजार की आधा डिसमील जमीन को दबंगों से मुक्त कराना एक बड़ी चुनौैती बन गया है। दरअसल अगहरा गाव के महादलित समुदाय के तीन भाइयों विशुनदेव माझी, शर्मा माझी व पिंकू माझी सभी पे. अकल माझी ने करहरा चैपाल गाव की अपनी जमीन को उसी गाव के कार्यानंद यादव पे. भेलू यादव व बमबम वर्णवाल पे. शकर वर्णवाल के पास बेचने की बात की थी। 20 अक्टूबर 2014 को ये तीनों भाई उपरोक्त दोनों लोगों को जमीन रजिस्ट्री करने चकाई गए। अवर निबंधक ने सत्यापन हेतु जमीन बेचने वाले से उसका खाता, खासरा व रकवा नहीं पूछा। इधर खाता 71, खासरा 1377 रकवा 9.5 डिसमील की जगह जमीन लिखवाने वालों ने उक्त अनपढ़ महादलित परिवार की अगहरा स्थित वह आधा डिसमील जमीन लिखवा ली जिसपर दुकान बनी हुई है। इस जमीन की कीमत दो लाख रूपए बताई जाती है जबकि ये तीनों भाई कृषि योग्य जमीन बेचने चकाई गए हुए थे। मंगलवार को पीड़ित परिवार न्याय की माग के लिए सोनो थाना पहुंचा । इससे पूर्व धोखाधड़ी के इस मामले की लिखित सूचना चकाई थाना प्रभारी व अवर निबंधक चकाई को उसी दिन दे दी गई थी लेकिन तीन दिन बाद भी कार्रवाई शुरू नहीं की जा सकी है।

chat bot
आपका साथी