सिमुलतला आवासीय विद्यालय के बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

By Edited By: Publish:Sat, 20 Sep 2014 07:10 PM (IST) Updated:Sat, 20 Sep 2014 07:10 PM (IST)
सिमुलतला आवासीय विद्यालय के बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

संवाद सूत्र, सिमुलतला(जमुई): सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने एक बार फिर अपने प्रतिभा का लोहा राष्ट्रीय स्तर पर मनवा कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय के 33 छात्र व छात्राओं ने राष्ट्रीय शिक्षा परिषद पटना के मेधा खोज प्रतिभा परीक्षा 2014 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर इसे प्रमाणित किया है। उक्त छात्रवृत्ति के लिए मार्गदर्शन देने वाले शिक्षक विजय कुमार ने बताया कि 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले छात्र व छात्राओं को पाच हजार रुपये छात्रवृत्ति प्राप्त हुआ जबकि 70 से कम अंक लाने वाले छात्र व छात्राओं को पचीस सौ रुपए छात्रवृत्ति प्राप्त हुआ है जो कुल मिलाकर एक लाख पचीस हजार है। श्री कुमार ने कहा कि विद्यालय के और भी छात्र व छात्राओं ने छात्रवृत्ति प्राप्त किया है। छात्रों के प्रदर्शन से उत्साहित प्राचार्य डॉ. राजीव रंजन ने कहा कि कठिन मेहनत एवं शिक्षक व शिक्षिकाओं का अथक प्रयास के साथ शिक्षकेत्तर कर्मियों का सहयोग का फल है। उप प्राचार्य सुनिल कुमार कहते हैं कि प्रतिभा कभी पहचान का मोहताज नहीं होती। आवासीय विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने इसे कई दफा सिद्ध कर दिखाया है। मौके पर विद्यालय के सभी छात्र व छात्राएं के साथ सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

छात्रवृत्ति प्राप्त छात्रों का लिस्ट

* 5000 हजार छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्र व छात्राएं अमन कुमार, नियात कुमार, शाकिब शैकत, मुकुल रंजन, आर्यभट्ट, सौरभ कुमार, अभिनव आदर्श, विक्की कुमार

* 2500 सौ रुपये प्राप्त करने वाले छात्र व छात्राएं साकेत कुमार, अंकित कुमर, विकास कुमा, चमन राज, अंकित अभिषेक, कुन्दन कुमार, सौरभ कुमार, मु. आकिब जाबेद, विनय कुमार, मानवेंद्र कृष्णा, अमन कुमार, सन्नी कुमार, स्वर्णम सिन्हा, पुजा कुमारी, अजिनिका कुमारी, सोनी सुप्रीया, सोनाली प्रीया, जेलसी सिंह,नमन कुमार, बंधना कुमारी, रोहित कुमार, पवन कुमार, सुमित कुमार, सुनिल कुमार, चन्द्रलोक कुमार आदि हैं।

chat bot
आपका साथी