भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति ने फूंका डीएम का पुतला

By Edited By: Publish:Sat, 20 Sep 2014 07:02 PM (IST) Updated:Sat, 20 Sep 2014 07:02 PM (IST)
भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति ने फूंका डीएम का पुतला

स्ावाद सूत्र, सरौन(जमुई): इन्दिरा आवास योजना अंतर्गत जिले में हुए लेखा सहायक नियुक्ति की प्रक्रिया में नियोजन समिति पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति जमुई के बैनर तले समिति के सदस्यों ने चकाई चौक पर शनिवार को नियोजन पदाधिकारियों का पुतला फूंका। समिति के अध्यक्ष अमर रंजन वर्मा के नेतृत्व में सदस्यों ने डाक बंगला परिसर से पदाधिकारियों का पुतला लेकर जुलूस निकाला तथा नारेबाजी करते हुए बाजार का भ्रमण कर चकाई चौक पहुंचे। साथ ही डीएम, डीडीसी एवं डीआरडीए डायरेक्टर का पुतला फूंका। मौके पर समिति के अध्यक्ष अमर रंजन वर्मा ने कहा कि लेखा सहायक नियुक्ति प्रक्रिया में नियोजन इकाई द्वारा भारी गड़बड़ी की गई है जिससे वाजिब अभ्यर्थी अपने हक से वंचित हो जा रहे है। समिति इस गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं करेगी तथा अपना आदोलन जारी रखेगी। पुतला फूंकने के बाद अध्यक्ष के नेतृत्व में सदस्यों ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर नियोजन प्रक्रिया में गड़बड़ी से संबंधित राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रखंड कार्यालय को सौंपा। मौके पर आदित्य प्रकाश रौशन, टूपलाल दास, बुद्धदेव हेमरम, सुशील हासदा, जयशकर उपाध्याय, प्रमोद हेमरम, नुनुवा सौरेन, सागीर अंसारी, रफीक अंसारी, मुकेश हासदा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी