छोटी-छोटी जातियां अतिपिछड़ा में होंगे शामिल : तांती

By Edited By: Publish:Sat, 30 Mar 2013 08:46 PM (IST) Updated:Sat, 30 Mar 2013 08:53 PM (IST)
छोटी-छोटी जातियां अतिपिछड़ा में होंगे शामिल : तांती

जागरण प्रतिनिधि, जमुई : पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के अध्यक्ष रविन्द्र तांती ने कहा कि सरकार की मंशा है कि छोटी-छोटी जातियां भी अतिपिछड़ा में शामिल हो। खासकर वैसी जातियां जो आर्थिक व शैक्षणिक रुप से कमजोर है। वे शनिवार को स्थानीय परिसदन में प्रेस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उन जातियों का सर्वे कराया जा रहा है। जिसमें अबध बनिया, गंधो बनिया, लहेरी तथा मुस्लिम समुदाय के शाह जाति शामिल हैं। कैथल वैश्य (कथवनिया) को अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल होने की जानकारी देते हुए श्री तांती ने कहा कि सिंदुरिया जाति का यह उपनाम है जिसे अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल किया जा रहा है। जिस पर शीघ्र कैबिनेट की मंजूरी मिलने वाली है। साथ ही अतिपिछड़ा वर्ग से नैया जाति को विलोपित कर दिया जाएगा ताकि वे अनुसूचित जनजाति में शामिल होकर सरकारी कार्यक्रमों का लाभ उठा सकें। इस मौके पर लक्ष्मी तांती, विशेश्वर तांती, भोला तांती, रोहन तांती मौजूद थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी