यूथ आइकॉन ने समझाया वोट का महत्व

जहानाबाद। आपका वोट आपकी ताकत है इसे नहीं भूलें इस स्लोगन के साथ निर्वाचन यूथ आइकॉन अमित क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 09:17 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 09:17 PM (IST)
यूथ आइकॉन ने समझाया वोट का महत्व
यूथ आइकॉन ने समझाया वोट का महत्व

जहानाबाद। आपका वोट आपकी ताकत है इसे नहीं भूलें इस स्लोगन के साथ निर्वाचन यूथ आइकॉन अमित कुमार ने नेहरू युवा केंद्र तथा प्रगतिशील युवा संगठन के लोगों के माध्यम से मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया। कनसारा तथा सामोचक महादलित टोले में घर-घर जाकर निर्वाचन यूथ आइकॉन ने लोगों को वोट का महत्व समझाते हुए कहा कि हर एक वोट कीमती होता है। इससे योग्य सरकार का गठन आप कर सकते हैं। लोकतंत्र में सभी का वोट बराबर महत्व का होता है। 28 अक्टूबर को सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। आपलोग सबसे पहले सभी काम छोड़कर मतदान केंद्र पर जाकर अपना मताधिकार का प्रयोग करें। इस दौरान नीरज कुमार, प्रेमजीत कुमार, मनीष कुमार, सुमन कुशवाहा, अजय कुमार, अभिमन्यू, विक्रम, चंदन समेत अन्य युवा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी