भारोतोलन प्रतियोगिता 16 से

जहानाबाद: स्थानीय नगर भवन में 16 तथा 17 दिसंबर को 49वीं वरीय बिहार राज्य भारोतोलन प्रतियोगिता

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Dec 2017 05:04 PM (IST) Updated:Sat, 09 Dec 2017 05:04 PM (IST)
भारोतोलन प्रतियोगिता 16 से
भारोतोलन प्रतियोगिता 16 से

जहानाबाद: स्थानीय नगर भवन में 16 तथा 17 दिसंबर को 49वीं वरीय बिहार राज्य भारोतोलन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस जिले में इस प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में इस जिले के अलावा प्रदेश के 25 जिलों से तकरीबन 150 पुरूष एवं महिला खिलाड़ी भाग लेंगे। जिला भारोतोलन संघ के सचिव मुकुंददेव शर्मा ने बताया कि 16 दिसंबर को राज्य सरकार के क्रीड़ा निदेशक डॉ.संजय सिन्हा इस प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि दूसरे दिन 17 दिसंबर को राज्य सरकार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा इस समारोह में पुरस्कार वितरण करेंगे। संघ के महासचिव शहदेव यादव को भी भाग लेने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी