पर्यटक स्थल वाणावर का होगा समुचित विकास: मंत्री

जहानाबाद। पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित वाणावर महोत्सव का उद्घाटन करते

By Edited By: Publish:Thu, 26 Nov 2015 08:49 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2015 08:49 PM (IST)
पर्यटक स्थल वाणावर का होगा समुचित विकास: मंत्री

जहानाबाद।

पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित वाणावर महोत्सव का उद्घाटन करते हुए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण एवं कानून मंत्री कृष्णनन्दन प्रसाद वर्मा ने कहा कि पर्यटन स्थल वाणावर का समुचित विकास किया जाएगा।इस पावन भूमि से उनका गहरा लगाव रहा है इसके विकास के लिए वे हर संभव कोशिश करेंगें। उन्होंने मखदुमपुर को जन्मकूमि और घोषी को अपना कर्मभूमि बताते हुए कहा कि इन क्षेत्रों का विकास उनकी प्राथमिकता है। मंत्री श्री वर्मा ने सांस्कतिक विरासत को सुदृढ़ करने पर बल देते हुए कहा कि इससे लोगों में परस्पर प्रेम भाव स्थापित होता है और एक दूसरे के बीच अच्छे रिश्ते कायम होते हैं।

उन्होंने कहा कि हर घर को स्वच्छ जल मुहैया कराना और शौचालय का निर्माण उनकी प्राथमिकता है जिसे वे हर हाल में पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय में दो हमारे विभाग से जुडे़ हैं जिसे पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। विधायक सुबेदार दास ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम आपसी भाईचारा और प्रेम का संदेश देता है। विधायक ने गांवों में शांति का माहौल कायम रखने की अपील की। जिप अध्यक्ष संगीता देवी ने भी समारोह को संबोधित किया। इसके पूर्व जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए वाणावर महोत्सव पर प्रकाश डाला। समारोह में एसपी आदित्य कुमार,डीडीसी रामरूप प्रसाद,एसडीओ मनोरंजन कुमार, एएसपी अनिल कुमार सिंह,डीएसपी अशफाक अंसारी, बीडीओ राजेश कुमार दिनकर, जदयु जिलाध्यक्ष जयप्रकाश चन्द्रवंशी, राजद जिलाध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन राही, जदयु नेता गगन भूषण प्रसाद, जगदीश कुशवाहा, दिलीप कुशवाहा,कौशलेन्द्र वर्मा,मुखिया अवधेश शर्मा, सियाराम यादव, युवा राजद नेता श्याम यादव तथा अनिल पासवान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी