टिकट काउंटर पर नहीं हो रहा शारीरिक दूरी का अनुपालन

जागरण संवाददाता जहानाबाद कोरोना वायरस के दौरान संचालित लॉकडाउन को लेकर 23 मार्च से ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 10:27 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:19 AM (IST)
टिकट काउंटर पर नहीं हो रहा शारीरिक दूरी का अनुपालन
टिकट काउंटर पर नहीं हो रहा शारीरिक दूरी का अनुपालन

जागरण संवाददाता, जहानाबाद

कोरोना वायरस के दौरान संचालित लॉकडाउन को लेकर 23 मार्च से ही अन्य जगहों की तरह पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन से भी ट्रेनों का परिचालन नहीं हो पा रहा था। लेकिन अनलॉक वन के बाद जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन आरंभ हो गया है। जबसे इस ट्रेन का परिचालन आरंभ हुआ है यहां टिकट की बुकिग भी शुरू हो गई है। इस रेलखंड से मालगाड़ी के अलावा स्टाप गाड़ी और जनशताब्दी एक्सप्रेस का ही परिचालन हो रहा है। पटना तथा गया के बीच जहानाबाद तथा तारेगना रेलवे स्टेशन पर भी यह ट्रेन रूकती है। जहानाबाद से बड़ी संख्या में यात्री रांची तथा गोमो के लिए टिकट लेते हैं। हालांकि इस ट्रेन पर सवार होकर यात्री गया तथा पटना भी जाते हैं लेकिन उनलोगों की संख्या कम रहती है। अधिकांश लोग रांची तथा गोमो के लिए ही टिकट की बुकिग कराते हैं। इसके कारण टिकट काउंटर पर लोगों की भीड़ लग जाती है। टिकट लेने को लेकर इस प्रकार आपाधापी मच जाती है कि लोग शारीरिक दूरी का अनुपालन भी नहीं कर पाते हैं। हालांकि उनलोगों को इसका पाठ पढ़ाने का भी इंतजाम नहीं है। बुकिग सुपरवाईजर शेखर कुमार का भी कहना है कि प्रतिदिन तकरीबन एक सौ लोग यहां से टिकट की खरीददारी करते हैं। उन्होंने कहा कि अधिकांश टिकट रांची तथा गोमो के लिए ही कटती है। उन्होंने कहा कि ऐसे गया तथा पटना के लिए भी टिकट कटती है लेकिन उसकी संख्या काफी कम होती है।

chat bot
आपका साथी