नाम वापसी के अंतिम दिन तक अरवल में 23 व कुर्था में 19 प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में

अरवल। नाम वापसी के अंतिम दिन पूर्व विधायक चितरंजन कुमार ने अपना नाम वापस लिया। इनके वापस लेने क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Oct 2020 08:25 PM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2020 08:25 PM (IST)
नाम वापसी के अंतिम दिन तक अरवल में 23 व कुर्था में 19 प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में
नाम वापसी के अंतिम दिन तक अरवल में 23 व कुर्था में 19 प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में

अरवल। नाम वापसी के अंतिम दिन पूर्व विधायक चितरंजन कुमार ने अपना नाम वापस लिया। इनके वापस लेने के बाद अरवल विधानसभा में 23 तथा कुर्था विधानसभा क्षेत्र में 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान के लिए बच गए हैं। इस बात की जानकारी समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान डीएम रवि शंकर चौधरी ने दी । उन्होंने बताया कि चुनाव की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। जो काम बच गया है उसे भी एक-दो दिन के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। सभी प्रेक्षक जिले में आ गए हैं एवं उनके द्वारा चुनाव की तैयारी की समीक्षा कर ली गई है। अगर किसी प्रत्याशी या किसी व्यक्ति को चुनाव संबंधी शिकायत करनी हो तो सभी प्रेक्षक का नंबर प्रकाशित कर दिया गया है। जो संध्या का निर्धारित समय पर अपने शिकायत से संबंधित मिल सकते हैं। प्रत्याशियों को अपने अपने आपराधिक विवरण तीन चरण में प्रकाशित करना होगा। प्रथम चरण नाम वापसी के चार दिन के अंदर दूसरे चरण चार से आठ दिन के अंदर तथा तीसरे चरण नौ से चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तक यानी कि मतदान के दो दिन पहले तक प्रकाशन करना होगा। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो न्यायालय का अवमानना समझा जाएगा । इस संबंध में सभी अभ्यर्थियों को मौखिक रूप से सूचना एवं लिखित सूचना भी भेज दी गई है। चुनाव को लेकर प्रथम चरण के प्रशिक्षण का कार्य लगभग समाप्त है ।इसके बाद दूसरे चरण का प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। कल से सभी को चुनाव कार्य में लगाने के लिए लेटर भेजना शुरू कर दिया जाएगा ।अभ्यर्थी बढ़ जाने के कारण कुछ ईवीएम की और व्यवस्था एक-दो दिन में कर ली जाएगी ।उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम फतेहपुर संडा कॉलेज में तैयार हो गया है। जिले में तेरह जगह बॉर्डर पर जांच की जा रही है। जांच कार्य में एफएसटी, भीएसटी ,भीभीटी जांच कर रही है। सभा पर नजर रखी जा रही है। एरिया डोमिनेशन का कार्य हो गया है। उन्होंने कहा कि सीपीएमएफ जांच कर रही है। एक-दो दिन में सघन वाहन की जांच की जाएगी। प्रशिक्षण में कोई भी कर्मी अनुपस्थित रहेंगे, उन पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी ।अगर कोई वाहन मालिक अपना वाहन चुनाव कार्य के लिए नहीं देंगे, तो उनके वाहन का निबंधन रद किया जाएगा। चुनाव कार्य में महिला कर्मी भी लगाए जाएंगे। अरवल में अट्ठासी तथा कुर्था में 37 बूथ ऐसे होंगे जिस पर महिला और पुलिसकर्मी चुनाव कार्य में रहेंगे जबकि अरवल में एक तथा कुर्था में एक बूथ पर केवल महिला कर्मी ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में कोविड-19 का रिकवरी रेट बहुत ही अच्छा है, लेकिन जिला में पॉजिटिव मरीज नहीं मिले इसके लिए सभी व्यक्ति को मास्क पहनना चाहिए तथा सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करना चाहिए। एक-दो दिन के अंदर मास्क को लेकर सघन जांच अभियान चलाया जाएगा, जो व्यक्ति बिना मास्क के पकड़े जाएंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। यहां तक कि जेल भी भेजा जाएगा। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से कोविड-19 को देखते हुए वे स्वयं तथा अपने कार्यकर्ता को चुनाव आयोग के गाइडलाइन के तहत सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए मास्क पहने के लिए अपील की है। अगर सभा हॉल में की जाती है तो हॉल के क्षमता के 50 प्रतिशत ही लोग बैठेंगे, अधिकतम 200 से अधिक लोगों को पाए जाने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिले में निर्धारित मैदान में ही सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए सभा करने की इजाजत दी जाएगी । एसपी राजीव रंजन ने कहा कि जिले में अब तक 12 हथियार बरामद की गई है तथा 43 लोगों के विरुद्ध सीसीए चलाने के लिए अनुशंसा की स्वीकृति मिल गई है। अब तक 3987 लोगों के विरुद्ध धारा 107 चलाने की नोटिस की गई है जिसमें 785 के द्वारा बांड भरा गया है। इस मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पूनम कुमारी, डीपीआरओ धीरेंद्र कुमार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी