पइन में स्नान के दौरान दो चचेरी बहनें समेत तीन बच्चियों की डूबकर मौत

बुधवार को भी ओकरी ओपी क्षेत्र के सकरौढ़ा में दो बच्ची तथा टेहटा ओपी क्षेत्र के वंशराज बि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Aug 2020 08:45 PM (IST) Updated:Wed, 19 Aug 2020 08:45 PM (IST)
पइन में स्नान के दौरान दो चचेरी बहनें समेत तीन बच्चियों की डूबकर मौत
पइन में स्नान के दौरान दो चचेरी बहनें समेत तीन बच्चियों की डूबकर मौत

बुधवार को भी ओकरी ओपी क्षेत्र के सकरौढ़ा में दो बच्ची तथा टेहटा ओपी क्षेत्र के वंशराज बिगहा में एक बच्ची की मौत पइन में डूबने से हो गई। सकरौढ़ा में गांव के पास एक पइन में दो चचेरी बहनें सोनाली कुमारी और काजल कुमारी कपड़ा धोने गई थी। कपड़ा धोने के उपरांत उन दोनो स्नान करने लगी। इसी बीच गहरे पानी में चले जाने के कारण पानी में डूबने से उन दोनो की मौत हो गई। सोनाली के पिता पैरा मांझी तथा काजल के पिता लड्डु मांझी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही हमलोग पइन में खोजबीन करने लगे। काफी खोजबीन के बाद शव को बरामद किया गया। इधर वंशराज बिगहा में टूनी कुमारी 10 वर्ष की मौत पइन में डूबने से हो गई। बृजनंदन यादव की पुत्री टूनी पइन में स्नान करने गई थी। मोदनगंज के सीओ संजीव कुमार त्रिवेदी ने बताया कि मुआवजे की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही पीड़ित परिजन को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजे का भुगतान कर दिया जाएगा। मखदुमपुर के अंचलाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि गुरुवार को परिजन को मुआवजा उपलब्ध करा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी