मैनेजर हत्याकांड का मुख्य आरोपी का समर्पण

जहानाबाद। जहानाबाद तथा अरवल जिले के बहुचर्चित आलोक चंद्रा हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने स्थानीय व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Apr 2019 11:53 PM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2019 06:11 AM (IST)
मैनेजर हत्याकांड का मुख्य आरोपी का समर्पण
मैनेजर हत्याकांड का मुख्य आरोपी का समर्पण

जहानाबाद। जहानाबाद तथा अरवल जिले के बहुचर्चित आलोक चंद्रा हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने स्थानीय व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर लिया है। पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए लंबे दिनों से परेशान थी। इसके सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही थी लेकिन वह पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था। बताते चलें कि अरवल के बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक आलोक चंद्रा की गोली मारकर उस समय हत्या कर दी गई थी जब वे अपने नवादा स्थित घर से वापस बैंक जा रहे थे। परसबिगहा थाना क्षेत्र के नेहालपुर गांव के समीप जैसे ही वे बाइक पर सवार होकर डायवर्सन में उतरे थे कि बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। इस घटना को लेकर दोनो जिले में काफी बावेला मचा था। दो दिनों तक दोनो जिले के बैंक भी बंद रहे थे। थानाध्यक्ष मंतोष कुमार ने बताया कि अरवल जिले के खैराबिगहा निवासी जितेंद्र कुमार इस कांड का मुख्य आरोपी था। इधर पुलिस दबिश के कारण वह काफी परेशान चल रहा था। यही कारण है कि उसने न्यायालय ने आत्मसमर्पण करना ही उचित समझा।

chat bot
आपका साथी