मुलभूत सुविधाओं की जानकारी हासिल करें सभी सेक्टर पदाधिकारी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में लोक सभा निर्वाचन के अवसर पर प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित मूलभूत सुविधा तथा क्षेत्र का भेद्यता स्थिति के बारे में अंतिम प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Apr 2019 12:05 AM (IST) Updated:Mon, 29 Apr 2019 06:36 AM (IST)
मुलभूत सुविधाओं की जानकारी हासिल करें सभी सेक्टर पदाधिकारी
मुलभूत सुविधाओं की जानकारी हासिल करें सभी सेक्टर पदाधिकारी

जागरण संवाददाता, जहानाबाद

जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में लोक सभा निर्वाचन के अवसर पर प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित मूलभूत सुविधा तथा क्षेत्र का भेद्यता स्थिति के बारे में अंतिम प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आपको जिस मतदान केद्रों से टैग किया गया है, उसमें रैंप, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय, विद्युत, भवन की स्थिति तथा मतदान केन्द्र तक पहुंच पथ की स्थिति को शत प्रतिशत पूर्ण करा लें। मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन के पश्चात सुनिश्चित मुलभूत सुविधा तथा रूट चार्ट अंतिम रूप से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आप सभी मतदान केंद्रों के बीएलओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थानाध्यक्ष सहित मतदान केंद्र के आस-पास के संभ्रांत व्यक्तियों से मिल कर मतदान केंद्र की स्थिति, सामाजिक समस्याओं, असामाजिक तत्वों, कमजोर तथा उपेक्षित मतदाताओं सहित पिछले चुनाव के संबंध में जानकारी प्राप्त कर लिया होगा। उसके आधार पर अब अपना अंतिम प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं।

दिव्यांगों को उनके घर से मतदान केंद्र तक लाने तथा पहुंचाने के लिए मतदान केंद्रों से संबंधित दिव्यांगों की सूची तैयार कर लें। साथ हीं असामाजिक तत्वों एवं आपराधिक तत्वों के बारे में जानकारी प्राप्त कर गोपनीय प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं। मतदान केन्द्र से संबंधित कमजोर तबके के मतदाताओं, टोला विशेष, जाति विशेष समुदाओं तथा तथा कथित दबंगों के बारे में गोपनीय रिपोर्ट तैयार कर देना है। संबंधित लोगों के बारे में पूरी तरह आश्वस्त होकर प्रतिवेदन दें।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि मतदान केन्द्र के आस-पास पांच-10 सभांत लोगों की सूची प्राप्त कर उनका मोबाईल नंबर प्राप्त करना है ताकि आवश्यकता पड़ने पर मतदान के दिन उनका सहयोग लिया जा सके। सभी सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे ईवीएम तथा वीवीपैट की पूरी प्रक्रिया से अवगत हो लें। साथ हीं ब्रिफ्रिग में सभी सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान की पूरी प्रक्रिया, मॉक पॉल, पीठासीन पदाधिकारियों के अधिकार एवं क‌र्त्तव्य एवं पोलिग एजेंट के बारे में विस्तार से बताया गया। अब सेक्टर पदाधिकारी अपना पूरा ध्यान एएमएफ. तथा भेद्यता क्षेत्र के बारे में लगाएं। उन्होंने कहा कि प्रेक्षकगण का आगमन जिले में हो गया है। उनके द्वारा किसी प्रकार की निर्वाचन संबंधी जानकारी अथवा प्रतिवेदन मांगने पर उन्हें सही-सही तथ्य के साथ जानकारी उपलब्ध कराएं।

बैठक में जिलाधिकारी, अपर समाहर्ता -सह- निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, मखदुमपूर अरविन्द मंडल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारियों के सभी नोडल पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी