सभी पंचायतों को ओडीएफ प्लस घोषित करने की बनी कार्य योजना

संवाद सहयोगी घोसी ( जहानाबाद ) बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लोहिया स्वच्छ बिहार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jan 2022 11:27 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jan 2022 11:27 PM (IST)
सभी पंचायतों को ओडीएफ प्लस घोषित करने की बनी कार्य योजना
सभी पंचायतों को ओडीएफ प्लस घोषित करने की बनी कार्य योजना

संवाद सहयोगी, घोसी ( जहानाबाद ) :

बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण को सफल बनाने हेतु घोसी प्रखंड की प्रस्तावित पंचायतों में वार्ड स्तरीय बैठक कर वार्षिक कार्य योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उबेर पंचायत की मुखिया चंद्रमणी कुमारी की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में प्रखंड समन्वयक सोनी कुमारी ने सभी वार्ड सदस्यों के साथ वार्डों को ओडीएफ प्लस घोषित करने हेतु वार्ड स्तरीय परिसंपतियों एवं ठोस तरल कचरा प्रबंधन हेतु कार्य योजना बनाने जाने पर चर्चा की। सभी जन प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर कुमार ने बताया कि प्रखंड की सभी पंचायतों को ओडीएफ प्लस घोषित किये जाने हेतु कार्य योजना बनाई गई है। जल्द ही इस पर कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

एडमिट कार्ड के एवज में पैसा मांगने पर छात्रों ने किया हंगामा

संवाद सहयोगी, रतनी फरीदपुर : प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू प्रवेशिका विद्यालय शकुराबाद के छात्रों ने एडमिट कार्ड दिए जाने के एवज में रुपये मांगने पर जमकर हंगामा किया। छात्रों ने विद्यालय के गेट पर पहुंचकर विद्यालय प्रबंधन व लिपिक मृत्युंजय कुमार के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया। छात्रों का कहना था कि मैट्रिक का एडमिट कार्ड दिए जाने व इंटर की प्रायोगिक परीक्षा में दो सौ रुपये विद्यालय प्रबंधन द्वारा मांगा जा रहा है। विरोध करने पर छात्रों के साथ शिक्षकों द्वारा बदसलूकी की जाती है। हालांकि कुछ शिक्षकों द्वारा काफी समझाने-बुझाने के बाद छात्र शांत हुए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रीकांत शर्मा ने बताया कि एडमिट कार्ड साइबर कैफे से निकालना पड़ रहा है, जिसमें 50 रुपये देने पड़ते हैं। इसी कारण छात्रों से 50 रुपये लिए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी