डीएवी पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Aug 2017 12:32 AM (IST) Updated:Fri, 18 Aug 2017 12:32 AM (IST)
डीएवी पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
डीएवी पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

जहानाबाद। स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान विज्ञान, गणित, कला, सामाजिक विज्ञान, वाणिज्य, हिन्दी तथा अंग्रेजी विषयों की भी आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई। विद्यालय के प्राचार्य हेम नारायण झा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में जिला जज चंद्रप्रकाश ¨सह ने विभिन्न विषयों की प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि छात्र शक्ति एवं युवा पीढ़ी से राष्ट्र को काफी उम्मीद है। हर युवा अपने कार्य से एक नया इतिहास रचता है। उन्होंने कहा कि हमारी हर कोशिश हो कि वैश्विक स्तर पर भारत मां का मस्तक गर्व से उंचा रहे। इस मौके पर सबजज व जिला विधिक प्राधिकार के सचिव श्रीमति नमिता ¨सह ने कहा कि लोकतंत्र का सूरज स्वाधीनता के सारथी युवाओं का आह्वान करता है। विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता संजय कुमार सिन्हा ने डीएवी की इस परंपरा को याद करते हुए सुराज लाने में आर्य सामाजियों की योगदान की सराहना की। आगत अतिथियों एवं अभिभावकों ने प्रदर्शनी के अवलोकन के पश्चात बच्चों की स़ृजन क्षमता, हस्त कौशल एवं शिक्षकों के मार्ग दर्शन की सराहना की। इस मौके पर दसवीं के छात्र शाश्वत नारायण ने हिन्दी, छात्रा स्नेहा सिन्हा ने संस्कृत तथा नौवीं की छात्रा गरिमा ¨सह ने अंग्रेजी में अपना उद्गार व्यक्त कर भारत के अतित, वर्तमान एवं भविष्य को रेखांकित किया। प्राचार्य ने आगत अतिथियों एवं अभिभावकों की उपस्थिति को बच्चों को मनोबल बढ़ाने में सहायक बताते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के सहयोग की अपेक्षा की। भारत सरकार के संकल्पों को दुहराकर अभिभावकों, छात्रों तथा शिक्षकों को राष्ट्र सेवा में समर्पित होने की प्रेरणा दी। इस समारोह का संचालन अंजय कुमार ¨सह तथा चितरंजन कुमार के निर्देशन में छात्रा अरफिन कलीम एवं छात्र ऋषिकेश ने बखूबी किया। शांत पाठ के बाद समारोह का समापन हुआ।

chat bot
आपका साथी