ट्रक की ठोकर से डाककर्मी की मौत

जहानाबाद। पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 83 स्थित अरवल मोड़ के समीप सोमवार की रात ट्रक की ठोकर से एक डाककर्मी की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 12:04 AM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 12:04 AM (IST)
ट्रक की ठोकर से डाककर्मी की मौत
ट्रक की ठोकर से डाककर्मी की मौत

जहानाबाद। पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 83 स्थित अरवल मोड़ के समीप सोमवार की रात ट्रक की ठोकर से एक डाककर्मी की मौत हो गई। मृतक भेलावर ओपी क्षेत्र के बढ़ौना गांव निवासी विनित कुमार उर्फ विटू 30 वर्ष बताया जाता है। वह गया डाकघर में काम करता था। इस घटना की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ¨सह दल बल के साथ पहुंचे तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गए। बताया जाता है कि विटू जहानाबाद स्टेशन की ओर से अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर जा रहा था। वह ज्योंहि अरवल मोड़ पहुंचने वाला था कि पटना से गया की ओर जा रहे ट्रक ने उसे ठोकर मार दिया जिसके कारण घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जब आसपास के लोग वहां पहुंचे और मोटरसाइकिल के नंबर से तहकीकात की तो गुगल पर पता चला कि वह मोटरसाइकिल विनित कुमार के नाम से है। इसके बाद शव की पहचान भी कर ली गई। परिणामस्वरूप परिवार के लोगों को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस द्वारा नगर थाने के समीप ट्रक को जब्त कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी